Hindi News
›
Automobiles News
›
One Moto India becomes Official EV two-wheeler Partner of Rajasthan Royals in upcoming season of popular cricket league electric vehicles in india
{"_id":"622eebf141e7b279d835e7cb","slug":"one-moto-india-becomes-official-ev-two-wheeler-partner-of-rajasthan-royals-in-upcoming-season-of-popular-cricket-league-electric-vehicles-in-india","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"One Moto: वन मोटो इंडिया ने राजस्थान रॉयल्स से मिलाया हाथ, आगामी लोकप्रिय क्रिकेट लीग के लिए बना आधिकारिक ईवी टू-व्हीलर पार्टनर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
One Moto: वन मोटो इंडिया ने राजस्थान रॉयल्स से मिलाया हाथ, आगामी लोकप्रिय क्रिकेट लीग के लिए बना आधिकारिक ईवी टू-व्हीलर पार्टनर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 14 Mar 2022 12:47 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इलेक्ट्रिक वाहनों का ब्रिटिश ब्रांड One Moto India (वन मोटो इंडिया) आगामी क्रिकेट लीग के 15वें सीजन में पूर्व चैंपियन Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) (आरआर) फ्रेंचाइजी के एसोसिएट प्रायोजकों में से एक होगा।
One Moto Electa Electric Scooter
- फोटो : One Moto
इलेक्ट्रिक वाहनों का ब्रिटिश ब्रांड One Moto India (वन मोटो इंडिया) आगामी क्रिकेट लीग के 15वें सीजन में पूर्व चैंपियन Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) (आरआर) फ्रेंचाइजी के एसोसिएट प्रायोजकों में से एक होगा। इस महीने 26 मार्च 2022 से शुरू होने वाली सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के आगामी 15वें सीजन के लिए टू-व्हीलर राजस्थान रॉयल्स का एक आधिकारिक ईवी पार्टनर होगा।
इस पार्टनरशिप के बाद, राजस्थान रॉयल्स के हेलमेट और कैप के पीछे अब वन मोटो इंडिया का आधिकारिक लोगो दिखाई देगा। इसके अलावा मोबिलिटी कंपनी- वन मोटो टू व्हीलर आरआर एक्स वन मोटो के सीमित एडिशन की स्पेशल रेंज को भी पेश करेगी। राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद राजस्थान स्थित इस फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी भी अपने फैंस को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित होने और भारत में ईवी क्रांति का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
यह ब्रांड नागपुर, मुंबई और दुबई में राजस्थान रॉयल्स अकादमियों को कस्टम डिजाइन वन मोटो राजस्थान रॉयल्स लिमिटेड एडिशन स्कूटर रेंज देगा। साथ ही जो आगामी सीजन के दौरान खुलने वाले अकादमियों को भी देगा।
One Moto Rajasthan Royals
- फोटो : One Moto
इस अवसर पर वन मोटो इंडिया के प्रमोटर पार्टनर, मोहम्मद मुजम्मिल रियाज ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा एक टीम के रूप में इको फ्रेंडली (पर्यावरण के अनुकूल दृष्टिकोण) सोच को बढ़ावा दिया है। रॉयल्स ने हमेशा टिकाऊ मटेरियल से बनी जर्सी को चुना है और स्थाई दृष्टिकोण अपनाया है। टीम इस संदेश को फैलाने में सबसे आगे रही है जो एक ब्रांड के रूप में वन मोटो इंडिया के अनुरूप है। टीम और ब्रांड के बीच आपस में काफी सहयोग और तालमेल है। इस माध्यम से यह लीग लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने और एक बेहतर विकल्प बनाने के बारे में जनता को जागरूक करने का काम कर सकता है।"
इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेक लश मैक्क्रम ने भी एसोसिएशन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'हमें वन मोटो जैसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्रांड का अपने बोर्ड में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उपभोक्ताओं को टिकाऊ लेकिन स्टाइलिश ईवी वाहन उपलब्ध कराने की उनकी सोच सराहनीय है। इससे आईपीएल फ्रेंचाइजी के रूप में हमारे पास इस महत्वपूर्ण मंच के माध्यम से समाज को बदलने के हमारे केंद्रीय उद्देश्य के साथ एक मजबूत तालमेल है।'
(L-R) Muzammil Riyaz, Partner & Promoter, One-Moto India and Shubhankar Chaudhry- CEO, One-Moto India (File)
- फोटो : One Moto
वहीं, वन मोटो इंडिया पार्टनर के सह-संस्थापक समीर मोइदीन ने कहा, 'हम जलवायु परिवर्तन से प्रभावित होने वाली पहली पीढ़ी हैं और इसलिए हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम भी इसके बारे में कुछ करें। ईवी की ओर स्विच करना भारत में एक मिशन के रूप में संचालित किया जा रहा है। अगर हम लोगों के साथ दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं और उन्हें इस जीवन शैली में बदलाव करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, तो हमारी तरफ से यह एक योगदान होगा जिसे याद रखा जाना चाहिए। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए हमने राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी की है।'
वन मोटो ने राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि टीम स्थाई समाधानों को बढ़ावा देने और जागरूकता पैदा करने की ब्रांड की महत्वाकांक्षा के साथ तालमेल बिठाती है। ब्रांड भारतीय बाजार में अब काफी आक्रामक हो रहा है। यह ग्लोबल एश्योर जैसे खिलाड़ियों के साथ जुड़ी है, और इसने Byka (बायका), Commuta (कम्यूटा), Electa (इलेक्ट्रा) जैसे एक के बाद एक कई ईवी टू व्हीलर लॉन्च किए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।