देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया बनाने वाली कंपनी ओला ने नवंबर महीने में भी सेल्स के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने 30 दिनों में 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। हम इस खबर में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री के आंकड़ें और मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं।
नवंबर रहा शानदार
ओला के लिए नवंबर का महीना भी शानदार रहा। फेस्टिव सीजन के महीने अक्तूबर के बाद भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। अक्तूबर महीने में भी कंपनी ने इतने ही स्कूटर्स की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें -
OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर
कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि नवंबर में हमारी बिक्री फिर से 20000 को पार कर गई। भारत में सबसे बड़ी ईवी कंपनी मार्जिन से! हमारे ग्राहकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। जून 2021 में 1400 ईवी से, आज 90% ईवी शेयर तक, प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में #EndIceAge पूरा हो गया है! 2025 के अंत तक दो पहिया वाहनों के सेगमेंट में 100 फीसदी ईवी होंगे।
यह भी पढ़ें -
ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
कंपनी करती है इन स्कूटर्स की बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से मौजूदा समय में तीन स्कूटर्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। इनमें एस वन, एस वन एयर और एस वन प्रो हैं। दिवाली से पहले ही कंपनी ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एस वन एयर को 84,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक ओला एस वन एयर की बुकिंग फरवरी 2023 में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें -
Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
क्या है कीमत
ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एसवन एयर है। जिसे अक्तूबर के आखिर में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस स्कूटर को 84,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बेच रही है। इसके बाद ओला का एसवन स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 हजार रुपये है। ओला की ओर से सबसे महंगा उत्पाद एसवन प्रो है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी की ओर से अगले साल होली तक इलेक्ट्रिक बाइक लाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-
Ola Electric: स्कूटर के बाद अब ओला कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च