देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी कब नया उत्पाद लाने जा रही है और मौजूदा समय में ओला के पोर्टफोलियो में कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
ओला लाएगी नया प्रोडक्ट
ओला की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई है।
यह भी पढ़ें -
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी
क्या दी जानकारी
ओला के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें नए स्कूटर की झलक दिखाई दे रही है और नौ फरवरी की तारीख के साथ दोपहर दो बजे के समय की जानकारी दी गई है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि नौ फरवरी को दोपहर दो बजे प्रोडक्ट की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें -
OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर
सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर कर सकती है पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर एसवन एयर को ऑफर किया जाता है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इससे भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर नौ फरवरी को पेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो बाजार में 110 सीसी के कई स्कूटर्स को ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करना होगा।
यह भी पढ़ें -
Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर
पोर्टफोलियो में हैं ये स्कूटर
ओला के पोर्टफोलियो में फिलहाल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। इनमें ओला एसवन प्रो, एसवन और एसवन एयर हैं। ओला एसवन एयर कंपनी की ओर से फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर सबसे सस्ता विकल्प है। मिड रेंज में कंपनी ओला एसवन को ऑफर करती है और प्रीमियम स्कूटर के तौर पर कंपनी एसवन प्रो की बिक्री करती है।
यह भी पढ़ें -
स्टोरेज के मामले में कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेस्ट