Hindi News
›
Automobiles News
›
mercedes benz launch g400d in india, know features engine specification and price details
{"_id":"64819339b161f9768b0c1ad6","slug":"mercedes-benz-launch-g400d-in-india-know-features-engine-specification-and-price-details-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mercedes G400d: मर्सिडीज ने लॉन्च की बेहतरीन एसयूवी जी400डी, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes G400d: मर्सिडीज ने लॉन्च की बेहतरीन एसयूवी जी400डी, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 08 Jun 2023 03:22 PM IST
मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में एक और बेहतरीन एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से लॉन्च की गई नई एसयूवी में कैसे फीचर्स हैं और कीमत क्या है। आइए जानते हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Mercedes benz
Link Copied
विस्तार
Follow Us
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की नई एसयूवी में क्या खूबियां हैं। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।
लॉन्च हुई एसयूवी
मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी जी400डी एडवेंचर एडिशन और एएमजी लाइन को लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इस एसयूवी को ओएम 656 इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह उनका अब तक का सबसे ज्यादा ताकतवर डीजल इंजन है। इस इंजन से एसयूवी को 243 किलोवॉट की पावर के साथ 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एसयूवी जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार को सिर्फ 6.4 सेकेंड में हासिल कर लेती है।
कंपनी के अधिकारियों ने क्या कहा
एसयूवी के लॉन्च के मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेजिडेंट लानेस ने कहा कि “हमने जी400डी को दो अलग लाइफस्टाइल और एडवेंचर अवतार में लॉन्च किया है, जो इसकी अपील को बढ़ाता है। जी 400डी 'एडवेंचर एडिशन' साहसिक उत्साही लोगों के लिए है, जो कहीं भी जाना चाहते हैं। यह वाहन ग्राहकों को ऑफ-रोडिंग के लिए प्रेरित करता है, भारत के चारों कोनों का पता लगाने के लिए और बीच में कहीं भी जाने के लिए। स्पोर्टी और एथलेटिक लुक पसंद करने वालों के लिए हमारे पास 'एएमजी लाइन' है जो अद्वितीय है।
कैसे हैं फीचर्स
एसयूवी में 20 इंच के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरुफ, एंबिएंट लाइटिंग, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, एलईडी लाइट्स, प्रोफेशनल रूफरैक, लोगो प्रोजेक्टर, मल्टीफंक्शन स्टेयरिंग व्हील, नापा लेदर के साथ बेहतरीन इंटीरियर और सेफ्टी के भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
ऑफरोडिंग के लिए खास डिजाइन
मर्सिडीज जी400डी एसयूवी को ऑफ रोडिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक इसमें 241 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है। इसके साथ ही इसमें 45 डिग्री की मैक्सिमम ग्रेडिबिलिटी, 35 डिग्री स्लोप एंगल, 30.9 डिग्री अप्रोच एंगल, 29.9 डिग्री डिपार्चर एंगल, 25.7 डिग्री ब्रेकओवर एंगल, खास ऑफ रोड ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमत
एसयूवी को भारतीय बाजार में 2.37 करोड़ रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन कस्टमाइजेशन के मुताबिक कीमत ज्यादा भी हो सकती है। ग्राहक एसयूवी को 1.5 लाख रुपये में बुक कर सकते हैं और इस साल के चौथे र्क्वाटर में इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।