Hindi News
›
Automobiles News
›
maruti tata honda and hero motocorp announce price hike from april 1, know why
{"_id":"641c2c8af5a3ac0e410b7bc6","slug":"maruti-tata-honda-and-hero-motocorp-announce-price-hike-from-april-1-know-why-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Price Hike: कार-बाइक से लेकर बस-ट्रक हो जाएंगे महंगे, जानें और कौन सी कंपनी कितनी कर रही बढ़ोतरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Price Hike: कार-बाइक से लेकर बस-ट्रक हो जाएंगे महंगे, जानें और कौन सी कंपनी कितनी कर रही बढ़ोतरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 23 Mar 2023 05:45 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक अप्रैल से देश में कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपने-अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है। कौन सी कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी करने जा रही है। आइए जानते हैं।
मार्च के आखिर में ही कई वाहन निर्माताओं की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि एक अप्रैल से उनके वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कौन सी कंपनी की ओर से अप्रैल में कितनी बढ़ोतरी होने जा रही है।
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कंपनी एक अप्रैल 2023 से सभी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि हमने लागत को कम करने के लिए हरसंभव कोशिश की है लेकिन अब कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी की ओर से हर मॉडल पर अलग-अलग बढ़ोतरी की जाएगी।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की ओर से पहले ही इस बात की जानकारी दी जा चुकी है कि कंपनी एक अप्रैल 2023 से कर्मशियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह एक अप्रैल से वाहनों की कीमतों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी करेगी।
होंडा कार्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से भी एक अप्रैल 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी की ओर से दो मार्च को ही नई सिटी लॉन्च की गई थी ऐसे में उम्मीद है कि सिटी की कीमतों में बदलाव ना हो लेकिन कंपनी की अन्य कारों की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है।
हीरो मोटोकॉर्प
दो पहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी एक अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल 2023 से कंपनी अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में दो फीसदी की बढ़ोतरी कर देगी। हर मॉडल की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी की जाएगी।
क्यों बढ़ रहीं कीमतें
एक अप्रैल से देशभर में बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों को लागू कर दिया जाएगा। इन नियमों के लागू होने के बाद वाहनों में रियल टाइम में ड्राइविंग एमिशंस को मॉनिटर किया जा सकेगा। ऐसे में कंपनियों की ओर से वाहनों के इंजन में अपडेट किए गए हैं, जिससे लागत में बढ़ोतरी हुई है। लागत में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनियों की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।