लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   maruti tata honda and hero motocorp announce price hike from april 1, know why

Price Hike: कार-बाइक से लेकर बस-ट्रक हो जाएंगे महंगे, जानें और कौन सी कंपनी कितनी कर रही बढ़ोतरी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Thu, 23 Mar 2023 05:45 PM IST
सार

एक अप्रैल से देश में कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपने-अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है। कौन सी कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी करने जा रही है। आइए जानते हैं।

maruti tata honda and hero motocorp announce price hike from april 1, know why
मारुति ब्रेजा - फोटो : maruti suzuki

विस्तार

मार्च के आखिर में ही कई वाहन निर्माताओं की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि एक अप्रैल से उनके वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कौन सी कंपनी की ओर से अप्रैल में कितनी बढ़ोतरी होने जा रही है।



मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कंपनी एक अप्रैल 2023 से सभी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि हमने लागत को कम करने के लिए हरसंभव कोशिश की है लेकिन अब कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी की ओर से हर मॉडल पर अलग-अलग बढ़ोतरी की जाएगी।


यह भी पढ़ें- Diesel Vs Hybrid: डीजल कार खरीदने में है फायदा या हाइब्रिड कार घर लाने में है समझदारी, जानें सबकुछ

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की ओर से पहले ही इस बात की जानकारी दी जा चुकी है कि कंपनी एक अप्रैल 2023 से कर्मशियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह एक अप्रैल से वाहनों की कीमतों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी करेगी।
 

यह भी पढ़ें- Scorpio Classic:स्कॉर्पियो क्लासिक की ये खासियत नहीं जानते होंगे आप, जानें कैसे है पुरानी स्कॉर्पियो से अलग

होंडा कार्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से भी एक अप्रैल 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी की ओर से दो मार्च को ही नई सिटी लॉन्च की गई थी ऐसे में उम्मीद है कि सिटी की कीमतों में बदलाव ना हो लेकिन कंपनी की अन्य कारों की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है।

विज्ञापन
 

यह भी पढ़ें - HSRP: क्या होती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें क्या होते हैं फायदे, कैसे होती है वाहन की सुरक्षा

हीरो मोटोकॉर्प
दो पहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी एक अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल 2023 से कंपनी अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में दो फीसदी की बढ़ोतरी कर देगी। हर मॉडल की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Fuel Additives: कार या बाइक में फ्यूल एडिटिव डालने के होते हैं फायदे और नुकसान, जानें सबकुछ

क्यों बढ़ रहीं कीमतें
एक अप्रैल से देशभर में बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों को लागू कर दिया जाएगा। इन नियमों के लागू होने के बाद वाहनों में रियल टाइम में ड्राइविंग एमिशंस को मॉनिटर किया जा सकेगा। ऐसे में कंपनियों की ओर से वाहनों के इंजन में अपडेट किए गए हैं, जिससे लागत में बढ़ोतरी हुई है। लागत में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनियों की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Eight Seater Cars: भारत में मिलती हैं आठ सीटों वाली तीन एमपीवी, जानें क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed