{"_id":"64801b9a7102272f4c09bde7","slug":"maruti-suzuki-launch-jimny-at-rs12-75-lakh-know-features-engine-specification-variant-and-other-details-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Jimny: लॉन्च हुई मारुति की नई एसयूवी जिम्नी, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Jimny: लॉन्च हुई मारुति की नई एसयूवी जिम्नी, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Wed, 07 Jun 2023 12:17 PM IST
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से आखिरकार जिम्नी को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि जिम्नी को किस कीमत पर कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस खबर में हम इसकी खूबियों की जानकारी भी दे रहे हैं।
2 of 7
For Reference Only
- फोटो : maruti suzuki
विज्ञापन
लॉन्च हुई जिम्नी
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति की ओर से जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से जिम्नी को कुल दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यह एसयूवी फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी।
विज्ञापन
3 of 7
For Reference Only
- फोटो : maruti suzuki
कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से जिम्नी की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 12.75 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके मैनुअल जेटा वैरिएंट की है। इसमें जेटा ऑटोमैटिक की एक्स शोरुम कीमत 13.94 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट एल्फा के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 13.69लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले एल्फा वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 14.89 लाख रुपये है। यह कीमतें इसके सिंगल टोन वैरिएंट्स की हैं। वहीं ड्यूल वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 13.85 और 15.05 लाख रुपये है। एसयूवी को सिर्फ दो वैरिएंट्स और चार ट्रांसमिशन के विकल्प में ऑफर किया जा रहा है।
4 of 7
For Reference Only
- फोटो : maruti suzuki
विज्ञापन
क्या हैं खूबियां
कंपनी की ओर से जिम्नी को 4x4 जैसे फीचर के साथ पेश किया है। इसके कारण यह एसयूवी किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलाई जा सकती है। इसके अलावा इसमें हार्ड टॉप, क्लैमशेल बोनट, ऑटो हैडलैंप, हैडलैंप वॉशर, एलईडी हैडलैंप, फॉग लैंप, डार्क ग्रीन ग्लास, रियर वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
Maruti Suzuki Jimny 5 Door Auto Expo 2023
- फोटो : For Reference Only
विज्ञापन
कितना दमदार इंजन
एसयूवी में कंपनी की ओर से 1462 सीसी का इंजन दिया है। इस इंजन से एसयूवी को 104.8 पीएस की पावर और 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 40 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसमें पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।