देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से भारतीय बाजार में 17 मार्च को सीएनजी ब्रेजा को लॉन्च किया गया। कंपनी ने इसे कितने वैरिएंट में ऑफर किया है और किस वैरिएंट में क्या फीचर्स दिए गए हैं। हम इसकी जानकारी इस खबर में आपको दे रहे हैं।
ऑटो एक्सपो में दिखाई थी ब्रेजा सीएनजी
मारुति की ओर से ब्रेजा सीएनजी को 11 जनवरी से 18 जनवरी के बीच हुए ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। कंपनी ने मैट ब्लू कलर में सीएनजी ब्रेजा को अपने पवैलियन में दिखाया था। जिसके बाद इसे 17 मार्च को लॉन्च कर दिया गया।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र
कितने वैरिएंट में है उपलब्ध
कंपनी की ओर से ब्रेजा को सीएनजी के विकल्प के साथ तीन वैरिएंट में उपलब्ध करवाया है। ब्रेजा सीएनजी को एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई के विकल्प में खरीदा जा सकता है। जबकि इसके जेडएक्सआई प्लस वैरिएंट में सीएनजी का विकल्प नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
इंजन में कितनी है ताकत
ब्रेजा सीएनजी में भी कंपनी की ओर से के15सी इंजन दिया है। इसकी क्षमता 1462 सीसी की है। पेट्रोल मोड में इस इंजन से एसयूवी को 100.6 पीएस की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं सीएनजी के साथ इसे 87.8 पीएस की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सीएनजी के विकल्प के साथ इसे खरीदने पर सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सीएनजी के साथ यह एसयूवी 25.51 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें 48 लीटर का पेट्रोल टैंक और 55 लीटर की क्षमता का सीएनजी टैंक दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका
बेस वैरिएंट एलएक्सआई में कितने फीचर
एलएक्सआई के तौर पर ब्रेजा सीएनजी को बेस वैरिएंट मिलता है। इसमें ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ इंफोग्राफिक डिस्प्ले, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप और बजर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, सुजुकी टेक्ट बॉडी, ड्यूल हॉर्न, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, डे-नाइट रियर व्यू मिरर मैनुअल, सेंटर लॉकिंग, एमआईडी के साथ सेगमेंट डिस्प्ले, स्पीडोमीटर के साथ टैकोमीटर, ऑडिबल हेडलाइट रिमाइंडर, लो फ्यूल वॉर्निंग लाइट, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ड्राइवर साइड विंडो ऑटो अप/डाउन, रियर एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री, स्टेयरिंग टिल्ड एडजस्टमेंट, फ्रंट एक्सेसरीज सॉकेट, हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप, रूफ एंड स्पायलर, क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, व्हील आर्च क्लैडिंग, ब्लैक रियर और फ्रंट स्किड प्लेट, अंडर साइड बॉडी क्लैडिंग, साइड डोर क्लैडिंग, मोनो टोन इंटीरियर कलर थीम, केबिन लैंप, फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, हुक-इन लगेज एरिया, ब्लैक आईपी ऑरनामेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें -
PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी