Hindi News
›
Automobiles News
›
maruti launch new entry level commercial hatchback tour h1, know price and other features
{"_id":"64830b59d6726425b20fa147","slug":"maruti-launch-new-entry-level-commercial-hatchback-tour-h1-know-price-and-other-features-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maruti Tour H1: मारुति ने लॉन्च की एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Tour H1: मारुति ने लॉन्च की एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 09 Jun 2023 05:35 PM IST
मारुति की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से किस कीमत पर और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक कार को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने इसे किस कीमत पर पेश किया है और इसके साथ ही यह भी जानकारी दे रहे हैं कि इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है।
लॉन्च हुई नई कार
मारुति की ओर से कमर्शियल सेगमेंट में नई एंट्री लेवल हैचबैक को लॉन्च किया गया है। इस हैचबैक को ऑल्टो के-10 पर आधारित रखा गया है। नई कार को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
कितना दमदार इंजन
कार में एक लीटर का ड्यूल जेट वीवीटी इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। पेट्रोल इंजन से कार को 49 किलोवॉट की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सीएनजी में चलाने पर 41.7 किलोवॉट की पावर और 82.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
मिलता है शानदार एवरेज
कंपनी की ओर से एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक को पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में लाया गया है। सीएनजी में इस कार को 34.46 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और एक लीटर पेट्रोल में यह कार 24.60 किलोमीटर तक चलती है। कार में 27 लीटर का पेट्रोल टैंक और 55 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
मारुति की नई टूर एच1 में ड्यूल एयरबैग्स, फ्रंट सीट बैल्ट के साथ प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें से पहला वैरिएंट पेट्रोल और दूसरा वैरिएंट सीएनजी के साथ मिलता है। पेट्रोल इंजन वाली टूर एच1 की एक्स शोरुम कीमत 4.80 लाख रुपये रखी गई है और सीएनजी वाली टूर एच1 को 5.70 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।