देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की दो नई एसयूवी जिम्नी और फ्रॉन्क्स को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी को दोनों ही एसयूवी के लिए 21 दिनों में अच्छी बुकिंग्स मिल चुकी हैं। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी को दोनों ही एसयूवी के लिए अब तक कुल कितनी बुकिंग मिली हैं और इन्हें किस कीमत पर बुक करवाया जा सकता है।
कितनी मिली बुकिंग्स
मारुति को जिम्नी और फ्रॉन्क्स के लिए पिछले 21 दिनों में करीब 21 हजार बुकिंग्स मिल चुकी हैं। औसतन दोनों ही एसयूवी के लिए कंपनी को रोजाना एक हजार बुकिंग्स मिल रही हैं। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिम्नी के लिए अब तक 15 हजार से थोड़ी ज्यादा और फ्रॉन्क्स के लिए 5500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र
किस कीमत पर हो रही बुकिंग
मारुति दोनों ही एसयूवी के लिए ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए बुकिंग्स को ले रही है। जिम्नी को बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि फ्रॉन्क्स को 11 हजार रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है। कीमत की घोषणा होने के बाद अगर कोई व्यक्ति बुकिंग रद्द करवाता है तो बतौर कैंसिलेशन चार्ज 500 रुपये काट कर बाकी अमाउंट वापस कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
फ्रॉन्क्स के कितने वैरिएंट
कंपनी ने फ्रॉन्क्स को कुल दस वैरिएंट और दो विकल्प में पेश किया है। इनमें पांच वैरिएंट सामान्य और बाकी पांच वैरिएंट में स्मार्ट हाइब्रिड का विकल्प दिया गया है। सिग्मा और डेल्टा के पांच वैरिएंट सामान्य इंजन के साथ मिलेंगे जबकि जेटा और एल्फा के सभी वैरिएंट्स स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रहे हैं। डेल्टा के एक लीटर टर्बो इंजन में भी स्मार्ट हाइब्रिड का विकल्प दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका
जिम्नी में मिलेंगे इतने वैरिएंट
कंपनी की ओर से जिम्नी को कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी जिन वैरिएंट्स की बुकिंग ले रही है उनमें जेटा ऑल ग्रिप प्रो और जेटा ऑल ग्रिप प्रो एटी के अलावा एल्फा ऑल ग्रिप प्रो और एल्फा ऑल ग्रिप प्रो एटी वैरिएंट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें -
Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका