देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने 26 जनवरी से ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी। बेहद कम समय में काफी ज्यादा बुकिंग हासिल करने वाले कुछ वाहनों की लिस्ट में एक्सयूवी400 भी शामिल हो गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि एक्सयूवी400 के लिए कंपनी को कितनी बुकिंग हासिल हो चुकी हैं और इसकी डिलीवरी में कितना समय लगेगा।
हुई बंपर बुकिंग और वेटिंग
महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को बंपर बुकिंग हासिल हुई हैं। कंपनी ने बीते 26 जनवरी को ही इसकी बुकिंग की शुरूआत की थी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस एसयूवी के लिए 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं कंपनी ने बताया है कि अब इस एसयूवी को बुक करवाने पर सात महीने तक डिलीवरी के लिए इंतजार करना होगा, यानि कि एसयूवी के बाजार में आने से पहले ही इस पर सात महीने की वेटिंग हो गई है।
यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका
कितने शहरों में हुई बुकिंग
कंपनी ने 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से एक्सयूवी400 के लिए बुकिंग लेना शुरू किया था। ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए एसयूवी की बुकिंग ली जा रही हैं। देश के 34 शहरों में एसयूवी के लिए पहले चरण में बुकिंग को शुरू किया गया है। इन शहरों में अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, मुंबई, एमएमआर, नासिक, वारका, पुणे, नागपुर, बेंगलुरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोच्चि, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, एनसीआर, कोलकाता, देहरादून, कोयंबटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मंगलुरू, वदोडरा, पटना, कालिकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, आगरा और इंदौर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका
कब से शुरू होगी डिलीवरी
कंपनी का प्लान है कि बुकिंग शुरू करने के बाद कार की डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जा सकती हैं। इसके साथ ही कंपनी की योजना एसयूवी को लॉन्च करने के बाद अगले एक साल में 20 हजार यूनिट्स डिलीवर करने की है। मार्च महीने से कंपनी इसके ईएल वैरिएंट की डिलीवरी देना शुरू करेगी जबकि दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान इसके ईसी वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की जाएंगी।
यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
कितनी है कीमत
पहली पांच हजार बुकिंग्स के लिए एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है। क्योंकि अब बुकिंग की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है तो कंपनी की ओर से एसयूवी की कीमत को रिवाइज भी किया जा सकता है। 15.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के ईसी वैरिएंट की है। जबकि इसके 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वैरिएंट ईएल की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात