लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Xuv400: लोगों को पसंद आ गई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Tue, 31 Jan 2023 05:52 PM IST
For Reference Only
1 of 5

देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने 26 जनवरी से ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी। बेहद कम समय में काफी ज्यादा बुकिंग हासिल करने वाले कुछ वाहनों की लिस्ट में एक्सयूवी400 भी शामिल हो गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि एक्सयूवी400 के लिए कंपनी को कितनी बुकिंग हासिल हो चुकी हैं और इसकी डिलीवरी में कितना समय लगेगा।

हुई बंपर बुकिंग और वेटिंग

For Reference Only
2 of 5
विज्ञापन

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को बंपर बुकिंग हासिल हुई हैं। कंपनी ने बीते 26 जनवरी को ही इसकी बुकिंग की शुरूआत की थी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस एसयूवी के लिए 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं कंपनी ने बताया है कि अब इस एसयूवी को बुक करवाने पर सात महीने तक डिलीवरी के लिए इंतजार करना होगा, यानि कि एसयूवी के बाजार में आने से पहले ही इस पर सात महीने की वेटिंग हो गई है।

यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका

विज्ञापन

कितने शहरों में हुई बुकिंग

For Reference Only
3 of 5

कंपनी ने 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से एक्सयूवी400 के लिए बुकिंग लेना शुरू किया था। ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए एसयूवी की बुकिंग ली जा रही हैं। देश के 34 शहरों में एसयूवी के लिए पहले चरण में बुकिंग को शुरू किया गया है। इन शहरों में अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, मुंबई, एमएमआर, नासिक, वारका, पुणे, नागपुर, बेंगलुरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोच्चि, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, एनसीआर, कोलकाता, देहरादून, कोयंबटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मंगलुरू, वदोडरा, पटना, कालिकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, आगरा और इंदौर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका
 

कब से शुरू होगी डिलीवरी

महिंद्रा एक्सयूवी 400
4 of 5
विज्ञापन

कंपनी का प्लान है कि बुकिंग शुरू करने के बाद कार की डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जा सकती हैं। इसके साथ ही कंपनी की योजना एसयूवी को लॉन्च करने के बाद अगले एक साल में 20 हजार यूनिट्स डिलीवर करने की है। मार्च महीने से कंपनी इसके ईएल वैरिएंट की डिलीवरी देना शुरू करेगी जबकि दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान इसके ईसी वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की जाएंगी।

यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा

विज्ञापन
विज्ञापन

कितनी है कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 400
5 of 5
विज्ञापन

पहली पांच हजार बुकिंग्स के लिए एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये तय की गई है। क्योंकि अब बुकिंग की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है तो कंपनी की ओर से एसयूवी की कीमत को रिवाइज भी किया जा सकता है। 15.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के ईसी वैरिएंट की है। जबकि इसके 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वैरिएंट ईएल की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है।
 

यह भी पढ़ें -  CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;