महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 को नया एडिशन मिला है। इसे प्रताप बोस और डिजाइनर रिमजिम दादू के सहयोग से बनाया गया है। इस एडिशन की क्या खासियत है इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
क्या है खास
खास एडिशन वाली एक्सयूवी 400 में मेटल, ग्लास और प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। इसी के साथ इसमें कई जगह पर कपड़े का भी उपयोग किया गया है। एसयूवी कुछ खास डिजाइन बिट्स के साथ आएगी जिससे देखने वालों के साथ ही सवारी कर रहे लोगों को अलग अनुभव मिलेगा। बोस और रिमजिम ने ब्रांडिंग तत्वों का बेहतरीन उपयोग किया है जिसकी झलक एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें -
महिंद्रा की एक्सयूवी 700 है दमदार, मिलते हैं ये फीचर्स
कैसा है इंटीरियर
एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सीटों पर काले रंग की फैब्रिक का उपयोग किया गया है। जिसमें ब्लू कलर का टच दिया गया है और इसमें कॉपर कलर से रिमजिम दादू और बोस को लिखा गया है। इसी तरह का उपयोग एसयूवी में कई जगहों पर किया गया है।
यह भी पढ़ें -
Credit Score: क्या होता है क्रेडिट स्कोर, कार खरीदने में क्यों होता है जरूरी, समझें पूरा गणित
बाहर भी मिलती है झलक
खास एडिशन वाली एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर में भी रिमजिम दादू और बोस के डिजाइन की झलक मिलती है। इसके फ्रंट, साइड और टेलगेट पर भी रिमजिम दादू और बोस की बैजिंग की गई है।
यह भी पढ़ें -
Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
बैटरी में नहीं हुआ बदलाव
इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिर्फ डिजाइन को अलग थीम में बनाया गया है। इसकी मोटर और बैटरी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 39.4KWH की बैटरी ही मिलेगी। जिससे सिंगल चार्ज के बाद एसयूवी को 456 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलेगी। एसयूवी में दमदार बैटरी के साथ ही जिस मोटर के साथ ऑफर किया जाएगा उससे एसयूवी को 150 बीएचपी की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस मोटर के साथ एसयूवी को सिर्फ 8.3 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार तक ले जाया जा सकेगा। इनके साथ ही एसयूवी में ड्राइविंग के लिए तीन मोड्स मिलेेंगे जिनमें फन, फास्ट और फीयरलेस होंगे।
यह भी पढ़ें -
Black Spot: क्या आपको पता है ब्लैक स्पॉट क्या होता है, किस तरह ब्लैक स्पॉट के कारण होते हैं गंभीर हादसे