कार खरीदने के बाद सिर्फ उसे चलाना ही काफी नहीं होता बल्कि उसका रखरखाव भी काफी अहम होता है। सही से रखरखाव ना करने पर कार की लाइफ तो कम होती ही है साथ ही आपकी जेब पर भी असर होता है। अगर आप भी अपनी कार को लंबी लाइफ देना चाहते हैं तो कुछ पार्ट्स को समय-समय पर बदलवाना बेहतर होता है। ऐसे ही कुछ पार्ट्स की जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं, जिन्हें बदलवाने पर आप अपनी कार की लाइफ को लंबा कर सकते हैं।
ब्रेक पैड
कार को चलाना जितना अच्छा लगता है उतना ही जरूरी उसे समय पर रोकना भी होता है। कार को रोकने के लिए ब्रेक का सही से काम करना भी उतना ही जरूरी होता है। लगातार ब्रेक के उपयोग के कारण कई बार ब्रेक लगाते समय आवाज आती है। ऐसा तब होता है जब कार के ब्रेक पैड पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार के ब्रेक पैड्स को 30 से 50 हजार किलोमीटर पर बदलवाना बेहतर होता है। साथ ही इन्हें हर सर्विस पर चेक भी करवाना चाहिए। अगर आपकी कार ट्रैफिक में ज्यादा चलती है तो मेकैनिक के कहने पर इन्हें जल्दी भी बदलवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर
इंजन ऑयल
कार के इंजन को चलाने के ऑयल बेहद जरूरी होता है। आजकल कई तरह के इंजन ऑयल बाजार में मिलते हैं। इनमें से कुछ ऑयल की लाइफ 10 हजार किलोमीटर तक होती है। जब आपकी कार आठ से 10 हजार किलोमीटर के बीच चल जाए तो इंजन ऑयल को बिना देरी किए बदलना बेहतर होता है। ऐसा करके आप इंजन की लाइफ को बढ़ाते हैं साथ ही गैर जरूरी खर्च को भी रोकते हैं।
यह भी पढ़ें -
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी
ऑयल फिल्टर
इंजन ऑयल को फिल्टर करके इंजन तक पहुंचाने का काम ऑयल फिल्टर का होता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी इंजन ऑयल को बदलें तभीा ऑयल फिल्टर को भी बदल देना चाहिए।
यह भी पढ़ें -
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
एयर फिल्टर
किसी भी कार को चलाने के लिए जितना जरूरी ईंधन और ऑयल होते हैंं, उतनी ही जरूरी हवा भी होती है। इंजन तक साफ हवा पहुंचाने का काम एयर फिल्टर का होता है। कार चलाते समय इंजन तक साफ हवा पहुंचाने के लिए एयर फिल्टर का उपयोग होता है। हवा के साथ बेहद छोटे कण इंजन में जाने से फिल्टर रोकता है जिससे इंजन की लाइफ ज्यादा होती है। लेकिन अगर एयर फिल्टर खराब हो जाए या पूरी तरह से चोक हो जाए तो इंजन तक साफ हवा काफी कम पहुंच पाती है, जिसके कारण इंजन को ज्यादा क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और इससे एवरेज भी कम होता है।
यह भी पढ़ें -
Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम