हाल ही में टोयोटा ने नई फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा पेश की है। नई एमपीवी को कंपनी ने 6 पेट्रोल और 12 डीजल कुल 18 वैरियंट्स में लॉन्च किया है। वहीं नई क्रिस्टा की एक्स-शोरूम कीमत 16.26 लाख रुपये से लेकर 24.33 लाख रुपये तक है। कंपनी ने नई एमपीवी की बुकिंग और डिलीवरी भी शुरू कर दी है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रिस्टा 60 से 70 हजार रुपये तक महंगी है। पहली पीढ़ी की इनोवा को कंपनी ने 2005 में लॉन्च किया था और कंपनी अभी तक 8.8 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। आइए जानते हैं क्रिस्टा के हर वैरियंट में क्या है खास...