{"_id":"647c52aaa43460ad200140d5","slug":"know-how-the-last-week-of-29-may-to-4-june-2023-was-for-the-automobile-world-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Automobile Update: ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसी रही जून की शुरूआत, जानें कितने वाहन हुए पेश","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Automobile Update: ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसी रही जून की शुरूआत, जानें कितने वाहन हुए पेश
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 04 Jun 2023 04:06 PM IST
जून की शुरूआत ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आई। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। हम इस खबर में आपको 29 मई से चार जून के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।
महंगे हुए इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन
2 of 21
For Reference Only
- फोटो : atherenergy
विज्ञापन
देश में अब इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदना महंगा हो गया है। एक जून 2023 से देशभर में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को खरीदना काफी महंगा हो गया। केंद्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम सब्सिडी दी जाती है। पहले फेम-1 और फिर फेम-2 सब्सिडी दी जा रही है। हर साल इसके लिए सरकार की ओर से अलग से बजट निर्धारित किया जाता है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिए दी जाने वाली सब्सिडी को 40 फीसदी की जगह 15 फीसदी कर दिया गया है। जिसके बाद कंपनियों की ओर से दामों में बढ़ोतरी की जानकारी देना शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के साथ लॉन्च हुई एमजी की ग्लॉस्टर
3 of 21
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : mg india
एमजी मोटर्स की ओर से फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर के नए एडिशन को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसके ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें कई खूबियां दी गई हैं जो अन्य वैरिएंट्स में नहीं मिलतीं। ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कंपनी की ओर से मैटल ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ही कई जगहों पर लाल रंग का उपयोग भी किया गया है। एसयूवी के आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल, हेडलाइट क्लस्टर जैसी जगहों पर इसका उपयोग किया गया है। वहीं एसयूवी पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग को भी दिया गया है। एसयूवी में बिल्कुल नई ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल दी गई है , जिसमें हैक्सागोनल मैश पैटर्न दिया गया है। इनके अलावा एसयूवी के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो, फॉग लैंप जैसे हिस्सों पर भी काले रंग का उपयोग किया गया है। भारतीय बाजार में ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की शुरूआती कीमत 40.30 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत में एसयूवी को टू व्हील ड्राइव के साथ खरीदा जा सकता है। जबकि इसके फोर व्हील ड्राइव वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत को 43.08 लाख रुपये रखा गया है।
अजय देवगन ने खरीदी इलेक्ट्रिक कार
4 of 21
BMW i7 M70 xDrive
- फोटो : BMW
विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने बीएमडब्ल्यू की आई7 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। यह उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है। कार में 12.3 और 14.9 इंच की दो स्क्रीन मिलती है, जिनका उपयोग इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होता है। कार में 101.7KWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे चार्ज करने पर करीब 600 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलते हैं, जिनसे 544 हॉर्स पावर और 745 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार की टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है और 4.7 सेकेंड में जीरो से 100 की स्पीड हासिल करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ह्यूंदै की नई एसयूवी का रियर लुक आया सामने
5 of 21
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ह्यूंदै की ओर से आधिकारिक तौर पर नई एसयूवी एक्सटर का पूरा लुक सार्वजनिक कर दिया है। पीछे की ओर भी कंपनी ने एच शेप की टेल लाइट्स दी हैं। जिन्हें ब्लैक ट्रिम के साथ कनेक्ट किया गया है। टेलगेट की राइड साइड पर वैरिएंट की जानकारी और लेफ्ट साइड में कार के नाम की बैजिंग को दिया गया है। इसके साथ ही रियर बंपर पर दो पार्किंग सेंसर, दो रिफ्लेक्टर और नीचे की ओर सिल्वर रंग की स्किड प्लेट दी गई है। ह्यूंदै की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी एक्सटर एसयूवी को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।