साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स की ओर से ग्लोबली नई एसयूवी को पेश किया गया है। ईवी5 नाम की नई कॉन्सेप्ट एसयूवी में कंपनी ने कैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यह ईवी6 के मुकाबले कैसी है, इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कैसा है डिजाइन
नई ईवी5 को फ्यूचरिस्टिक एसयूवी के तौर पर डिजाइन किया गया है। भारत में मिलने वाली किआ की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 के मुकाबले ईवी5 का डिजाइन काफी बेहतर किया गया है। इसकी विंडशील्ड के नीचे सोलर पैनल भी दिया गया है जिससे कार की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से एलईडी लाइट्स के साथ ही डीआरएल भी दिए गए हैं। एसयूवी में 21 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें
कैसा है इंटीरियर
किआ ने ईवी5 के इंटीरियर को भी काफी खास बनाने की कोशिश की है। कॉन्सेप्ट वर्जन में ही कंपनी की ओर से बड़ा डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर जैसे कई फीचर्स को एसयूवी में शामिल किया गया है। हालांकि देखना यह होगा कि जब इसका प्रोडक्शन वर्जन आएगा तो उसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
कितनी है सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को भी दिया गया है। कॉन्सेप्ट एसयूवी में कंपनी की ओर से आठ एयरबैग, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, एचएसी, वीएसएम, एमसीबीए, ईएसएस और फ्रंट के साथ रियर पार्किंग सेंसर को दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: कार चलाने से पहले रोज करें ये चार काम, सफर के दौरान कभी नहीं होंगे परेशान
कितनी है रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दो मोटर के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें जो मोटर दी जाएगी उससे इसे 229 बीएचपी और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद इसे करीब 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसके प्रोडक्शन वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स को भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?