मारुति जिम्नी और फ्रॉन्क्स को कब लॉन्च किया जाएगा। दोनों एसयूवी के लिए कितनी बुकिंग मिल चुकी हैं। सेडान, हैचबैक की बिक्री, इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल और अन्य तकनीक को लेकर कंपनी की भविष्य में क्या रणनीति होगी। इस पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग के एसईओ शशांक श्रीवास्तव ने क्या। आइए जानते हैं।
कब होंगी लॉन्च
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रॉन्क्स और जिम्नी को अप्रैल के आखिर या मई तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
कितनी मिली बुकिंग
मारुति ने जिम्नी और फ्रॉन्क्स को जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। तब से अब तक दोनों एसयूवी के लिए करीब 40 हजार बुकिंग्स मिल चुकी हैं। जिनमें से जिम्नी के लिए करीब 23500 और फ्रॉन्क्स के लिए करीब 16500 से थोड़ी ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
इनके बीच पोजिशन होगी फ्रॉन्क्स
शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रॉन्क्स को एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर लाया जा रहा है। इसे नेक्सा की हैचबैक बलेनो और एरिना की एसयूवी ब्रेजा के बीच पोजिशन किया जाएगा। ऐसे में इसकी कीमत बलेनो से ज्यादा और ब्रेजा से थोड़ी कम हो सकती है।
ब्रेजा के साथ फ्रॉन्क्स की बनेगी जोड़ी
उन्होंने बताया कि कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेगमेंट भारत में काफी बड़ा सेगमेंट है। यह 22 फीसदी मार्केट का सेगमेंट है और इस सेगमेंट में करीब 18 से 19 गाड़ी मौजूद हैं, जिसमें ब्रेजा भी शामिल है। बड़े सेगमेंट के कारण सब सेगमेंट उभरते हैं। फ्रॉन्क्स का सेगमेंट अर्बन, यंग, टैक सेवी ग्राहकों का है। बाजार की हिस्सेदारी को सिर्फ एक गाड़ी से बढ़ाना मुश्किल होता है, इसलिए ब्रेजा के साथ फ्रॉन्क्स की जोड़ी बनाई गई है।