{"_id":"6482016fbfab5b86990e90b3","slug":"is-it-good-to-fill-full-tank-petrol-in-car-car-refueling-in-petrol-pump-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Petrol Pump: क्या गर्मियों में वाहनों में पेट्रोल, डीजल फुल टैंक भरवाना सुरक्षित है? इंडियन ऑयल ने बताई सच्चाई","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Petrol Pump: क्या गर्मियों में वाहनों में पेट्रोल, डीजल फुल टैंक भरवाना सुरक्षित है? इंडियन ऑयल ने बताई सच्चाई
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 08 Jun 2023 09:57 PM IST
क्या आपकी कार में फ्यूल टैंक में ऊपर तक पेट्रोल भरने से विस्फोट हो सकता है?
बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर इस तरह के मनगढ़ंत दावों के संदेश मिलने का दावा किया। इस तरह के मैसेज न सिर्फ गलत जानकारी फैलाते हैं बल्कि डर की भावना भी पैदा करते हैं।
वायरल संदेशों ने लोगों से 'केवल आधा टैंक भरने और हवा के लिए जगह छोड़ने' की अपील की है।
ऐसे संदेश में दावा किया गया है, "तापमान में बढ़ोतरी के कारण कृपया टैंक की अधिकतम सीमा तक पेट्रोल न भरें, इससे ईंधन टैंक में विस्फोट हो जाएगा। यदि आप पेट्रोल ले रहे हैं, तो आधा टैंक भरें और बाकी को हवा के लिए छोड़ दें।"
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने हाल ही में ट्विटर पर इन दावों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया।
देश के सबसे बड़े तेल रिफाइनर और रिटेलर IOC ने एक बयान में कहा, "ऑटोमोबाइल निर्माता अपने वाहनों को परफॉर्मेंस की जरूरतों, दावों और परिवेश की स्थितियों के साथ अंतर्निहित सुरक्षा कारकों के साथ डिजाइन करते हैं।"
आईओसी ने ट्वीट में कहा, "पेट्रोल/डीजल वाहनों के लिए ईंधन टैंक में बताई गई अधिकतम मात्रा कोई अपवाद नहीं है। इसलिए सर्दियों या गर्मी के बावजूद, निर्माता द्वारा बताई गई फुल लिमिट (अधिकतम) तक वाहनों में तेल भरना सुरक्षित है।"
Important announcement from #IndianOil. It is perfectly safe to fill fuel in vehicles up to the limit(max) as specified by the manufacturer irrespective of winter or summer. pic.twitter.com/IVKRNbWx5f
तेल कंपनी ने साफ तौर पर कहा कि सर्दियों या गर्मी की परवाह किए बिना निर्माता द्वारा निर्दिष्ट सीमा (अधिकतम) तक वाहनों में ईंधन भरना पूरी तरह से सुरक्षित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।