साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै की ओर से भी मिड साइज सेडान वर्ना का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की नई वर्ना को कितने वैरिएंट में ऑफर किया गया है। किस वैरिएंट में कंपनी कैसे फीचर्स को ऑफर कर रही है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
आई नई वर्ना
ह्यूंदै की ओर से भारतीय बाजार में नई वर्ना 2023 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे 10.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी 17.38 लाख रुपये तय की गई है।
इंजन में कितनी ताकत
वर्ना को दो इंजन और तीन ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया गया है। इसके अलावा जो दूसरा इंजन दिया गया है वह 1.5 लीटर का टर्बो इंजन है। 1.5 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से कार को 115 पीएस की पावर और 143.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जबकि दूसरे टर्बो इंजन से कार को 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमैटिक में आईवीटी और डीसीटी दो विकल्प दिए गए हैं।
कितने हैं वैरिएंट
नई वर्ना में कंपनी की ओर से कुल छह वैरिएंट ऑफर किए गए हैं। इन वैरिएंट में से बेस वैरिएंट ईएक्स है। इसके बाद एस, एसएक्स, एसएक्स ऑप्शनल, एसएक्स टर्बो और एसएक्स ऑप्शनल टर्बो वैरिएंट मिलते हैं। पहले चार वैरिएंट में ही नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन का विकल्प मिलता है और टर्बो इंजन के साथ दो वैरिएंट उपलब्ध हैं।
बेस वैरिएंट में कैसे फीचर्स
वर्ना का बेस वैरिएंट ईएक्स है। इस वैरिएंट में कंपनी ड्राइवर साइड और पैसेंजर साइड एयरबैग के साथ ही साइड और कर्टेन एयरबैग भी देती है। इसके साथ ही इस वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डे-नाइट मिरर, ईएसएस, ऑटो हैडलैंप, हैडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, सेंट्रल लॉकिंग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और अनलॉक, की-लैस एंट्री के साथ फोल्डेबल की, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, इमोबिलाइजर, ड्यूल हॉर्न, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, बर्गलर अलॉर्म, प्रोजेक्टर हैडलैंप, ब्लैक क्रोम रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर्ड आउटसाइड मिरर्स, बॉडी कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल, फुल व्हील कवर, बेज और ब्लैक इंटीरियर, मेटल फिनिश इनसाइड डोर हैंडल और पार्किंग लीवर टिप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, मैनुअल एसी, पावर स्टेयरिंग, टिल्ट स्टेयरिंग, पैसेंजर वैनिटी मिरर, टाइप सी चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, पावर आउटलेट, लगेज लैंप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड मिरर, बैटरी सेवर जैसे फीचर्स मिलते हैं।