साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै की ओर से मिड साइज सेडान कैटेगरी में वर्ना फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि नई वर्ना को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें कैसे फीचर्स मिलेंगे और कितना दमदार इंजन नई वर्ना 2023 में दिया गया है।
लॉन्च हुई वर्ना फेसलिफ्ट
भारतीय बाजार में ह्यूंदै की ओर से नई वर्ना 2023 को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई खास फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसकी कीमत को भी काफी आकर्षक रखा गया है।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से नई वर्ना में इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन है और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन है। 1.5 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से कार को 115 पीएस की पावर और 143.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जबकि दूसरे टर्बो इंजन से कार को 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमैटिक में आईवीटी और डीसीटी दो विकल्प दिए गए हैं।
कितना होगा एवरेज
कंपनी का दावा है कि भले ही कार में 1.5 लीटर की क्षमता के दो इंजन दिए गए हैं। लेकिन इससे कार को शानदार एवरेज मिलेगा। कंपनी के मुताबिक 1.5 लीटर के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन से कार को 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ आईवीटी विकल्प से कार 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी। 1.5 लीटर के टर्बो इंजन के साथ कार को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चलाने पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा और इसके डीसीटी विकल्प से कार को सबसे ज्यादा 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा।
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से नई वर्ना में कई खास फीचर्स को दिया है जो अभी तक इस सेगमेंट की किसी भी कार में नहीं मिलते। इनमें हीटेड सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी एक काफी ज्यादा खास फीचर को दिया गया है। यह फीचर स्क्रीन में देखने को मिलता है। कार में इंफोटेनमेंट के लिए जो स्क्रीन दी गई है उसका उपयोग दो तरह से किया जा सकता है। पहला उपयोग तो इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा उपयोग कार के एसी, हीटर जैसे कई फीचर्स को कंट्रोल करने में किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने खास तौर पर स्क्रीन को डिजाइन किया है। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर, 64 कलर एंबिएंट लाइट, प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री, क्रैश पैड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच इंसर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्टोरेज के साथ आर्मरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैडल शिफ्टर्स, रियर मैनुअल कर्टेन, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ओटीए अपडेट, हिंग्लिश वायस कमांड के साथ ही 65 से ज्यादा कनेक्टिड कार फीचर्स मिलेंगे।