साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै की ओर से नई वर्ना को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि नई वर्ना 2023 में कैसे फीचर्स होंगे और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च होगी वर्ना
ह्यूंदै की ओर से नई वर्ना 2023 को 21 मार्च को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस सेडान कार में कई खास फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स को दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
कैसा है डिजाइन
नई वर्ना में एलईडी डीआरएल की स्ट्रिप और ट्राय पीस हेडलाइट्स का सेटअप दिया जाएगा। कार में वी शेप की फ्रंट ग्रिल भी दी गई है। नई वर्ना के रियर में में भी राइट टू लेफ्ट कनेक्टिड एलईडी लाइट्स भी मिलेंगी, जिसके ऊपर वर्ना की बैजिंग देखी जा सकती है। मौजूदा वर्ना के मुकाबले नई वर्ना के डिजाइन को काफी अलग रखा गया है जिससे यह बिल्कुल नई कार की तरह दिखाई देगी, लेकिन इसे वर्ना का नाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
Falling Sleep: अगर आपको भी कार चलाते हुए आती हैं नींद, तो करें ये काम, रहेंगे सुरक्षित
कितना खास इंटीरियर
एक्सटीरियर के अलावा कंपनी की ओर से इसके इंटीरियर में भी काफी काम किया गया है। कार के रियर में कंपनी की ओर से एंबिएंट लाइटिंग, लैदरेट सीट्स, रियर एसी वेंट्स, बोस का साउंड सिस्टम और एसी वेंट्स के नीचे मोबाइल रखने की जगह दी जाएगी। जिससे सफर के दौरान काफी आसानी होगी। इसके साथ ही इसमें ब्लैक और बीज कलर की थीम को दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Diesel Car Maintenance: आप भी चलाते हैं डीजल इंजन वाली कार, जानें किस तरह रखें ध्यान, नहीं तो होंगे परेशान
कैसे होंगे फीचर्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें कई खास फीचर्स को दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को प्रीमियम फील देने के लिए कई जगहों पर सॉफ्ट टच भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाईमेट जैसे फीचर्स को भी दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए ADAS, छह एयरबैग्स, ईएससी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
Long Trip By Car: नए साल पर कार से घूमने का है प्लान, हादसों से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान