लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Hyundai SUV Range: ह्यूंदै ने अपडेट की एसयूवी रेंज, जोड़े नए फीचर्स, इंजन में किया बदलाव, जानें पूरी डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Thu, 02 Feb 2023 01:17 PM IST
Hyundai Creta Knight Edition
1 of 7

साउथ कोरियाई कार कंपनी ह्यूंदै की ओर से साल 2023 में पूरी एसयूवी रेंज में कई खास बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में इंजन, फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से एसयूवी की पूरी रेंज में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।

अपडेट हुई ह्यूंदै की एसयूवी

For Reference Only
2 of 7
विज्ञापन
कंपनी ने साल 2023 के लिए अपनी सभी एसयूवी को अपडेट कर दिया है। अब बाजार में वेन्यू, क्रेटा और अल्काजार जैसी एसयूवी में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स, सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे और कंपनी ने इंजन में भी कई बदलाव किए हैं जिससे यह भविष्य में और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही फ्लेक्स फ्यूल पर भी चलाए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
विज्ञापन

कंपनी के सीओओ ने क्या कहा

Hyundai Alcazar
3 of 7
ह्यूंदै मोटर इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा कि एक कस्टमर सेंटिंग ऑर्गनाइजेशन के तौर पर हमने हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए एग्जेम्प्लरी मोबिलिटी एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है। हुंडई की पूरी एसयूवी रेंज पर हमारे MY’23 अपडेट की शुरुआत के साथ, हमने और ज्यादा बेहतर पैकेज देने की कोशिश की है जिसमें सेफ्टी, सुविधा और परफॉर्मेंस शामिल है। इसके अलावा हम सरकार के निर्देश के साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे पावरट्रेन आरडीई के मुताबिक हों और ई20 ईंधन के लिए तैयार हों। इस तरह इन नए अपडेट के साथ, ह्यूंदै की MY'23 एसयूवी वेन्यू, क्रेटा और अल्काजार हमारे ग्राहकों के लिए हाई वैल्यू प्रोपोजिशन ऑफर करेंगी।

यह भी पढ़ें - Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क

सेफ्टी फीचर्स हुए अपग्रेड

For Reference Only
4 of 7
विज्ञापन
कंपनी की ओर से तीनों एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। साल 2023 में कंपनी ने क्रेटा में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर छह एयरबैग ऑफर कर रही है, जिनमें ड्राइवर, पैसेंजर के अलावा साइड और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा नई क्रेटा में ईएससी, वीएसएम, एचएसी, रियर डिस्क ब्रेक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और सीटबेल्ट हाइट एडजस्टमेंट को शामिल किया गया है। वहीं वेन्यू में स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग के साथ क्रेटा में दिए गए अन्य सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है।

यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
विज्ञापन
विज्ञापन

मिले ये नए फीचर

हुंडई क्रेटा
5 of 7
विज्ञापन
सेफ्टी को बढ़ाने के साथ ही कंपनी ने अपनी एसयूवी रेंज में कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है। इन फीचर्स में आइडल स्टॉप एंड गो फीचर से भी शामिल है। स्मार्ट आईएसजी सिस्टम से ना सिर्फ सुविधा बढ़ती है बल्कि स्टॉप एंड गो ड्राइविंग कंडीशंस के दौरान फ्यूल एफिशियंसी को भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा क्रेटा में अब 60:40 स्प्लिट रियर सीट के साथ अपडेट गया है।

यह भी पढ़ें - Car Handbrake: लंबे समय तक खड़ी रखनी हो कार, तो कभी ना लगाएं हैंडब्रेक, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;