लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Honda mid-sized SUV Booking honda new suv launch date in india

Honda SUV: होंडा की नई मिड-साइज एसयूवी की बुकिंग शुरू, ग्रैंड विटारा को देगी टक्कर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 31 Mar 2023 07:34 PM IST
सार

Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने जनवरी 2023 में अपनी आनेवाली नई मिड-साइज एसयूवी का एक टीजर जारी किया था। आधिकारिक लॉन्च से पहले, कुछ होंडा डीलरशिप ने अनौपचारिक रूप से नई एसयूवी के प्री-ऑर्डर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

Honda mid-sized SUV Booking honda new suv launch date in india
Honda SUV Rendered - फोटो : For Reference Only

विस्तार

Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने जनवरी 2023 में अपनी आनेवाली नई मिड-साइज एसयूवी का एक टीजर जारी किया था। 2023 के मध्य तक लॉन्च होने वाली नई मिड-साइज एसयूवी का भारतीय बाजार में मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर जैसी कारों से होगा। होंडा की नई एसयूवी का अगले कुछ महीनों में ग्लोबल डेब्यू होना है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, कुछ होंडा डीलरशिप ने अनौपचारिक रूप से नई एसयूवी के प्री-ऑर्डर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।


क्या होगा नाम
नई होंडा एसयूवी का नाम "द एलिवेट" रखे जाने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी यह नाम भारत में पहले ही रजिस्टर करा चुकी है। हालांकि, आधिकारिक डिटेल्स अभी सामने आना बाकी है। नया मॉडल पांचवीं पीढ़ी के होंडा सिटी सेडान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और कंपनी के राजस्थान स्थित टपुकारा स्थित प्लांट में निर्मित किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य अप्रैल 2023 से अपनी उत्पादन क्षमता को प्रतिदिन 540 यूनिट से बढ़ाकर 660 यूनिट करने का है।


इंजन और गियरबॉक्स
नई SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है - एक 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल और एक 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल e:HEV हाइब्रिड तकनीक के साथ। पेट्रोल इंजन 121 bhp का पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, हाइब्रिड इंजन 126 bhp का संयुक्त पावर आउटपुट और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हो सकते हैं। 

Honda mid-sized SUV Booking honda new suv launch date in india
Honda SUV Teaser - फोटो : Honda Cars India
डिजाइन और इंटीरियर
टीजर तस्वीर से पता चलता है कि नई एसयूवी ग्लोबल-स्पेक सीआर-वी और एचआर-वी की स्टाइलिंग कुछ प्रभावित होगी। एसयूवी के फ्रंट फेशिया में सिग्नेचर लोगो के साथ मल्टी-स्लैट ग्रिल, एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, कूपे जैसी टेपरिंग रूफ, आकर्षक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च होंगे। इसकी लंबाई लगभग 4.2 से 4.3 मीटर होगी। एसयूवी का इंटीरियर कैसा होगा, फिलहाल इसके डिटेल्स सामने नहीं आए हैं। हालांकि, इसमें ग्लोबल एकॉर्ड और सिविक से प्रेरित ज्यादा मॉडर्न केबिन मिलने की संभावना है। इसमें एक बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा।

शानदार फीचर्स
नई होंडा एसयूवी भी ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कंपनी इसे होंडा सिटी सेडान में पहले ही दे चुकी है। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स होंगे। सुरक्षा के लिए एसयूवी में 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed