जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से देशभर में अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से फरवरी महीने में किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
होंडा अमेज
होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज पर कंपनी फरवरी 2023 में 33296 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की ओर से इस कार की 2022 और 2023 में बनी यूनिट्स पर ही डिस्काउंट मिल रहा है। 2022 में बनी अमेज पर कंपनी कैश डिस्कांउट के तौर पर 10 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 12296 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कार एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपये, कस्टमर लॉयल्टी बोनस के पांच हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में छह हजार रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं 2023 की यूनिट्स पर कैश डिस्काउंट के पांच हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज के लिए 6198 रुपये के अलावा कार एक्सचेंज, कस्टमर लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट बराबर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें -
Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
होंडा जैज
होंडा की हैचबैक जैज पर कंपनी 15 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। इसमें कार एक्सचेंज करने पर सात हजार रुपये, कैश डिस्काउंट में पांच हजार और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में तीन हजार रुपये की छूट दी जा रही है।
यह भी पढ़ें -
High Beam Light: हाई बीम पर चलाते हैं कार तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
डब्ल्यूआरवी
कंपनी की डब्ल्यूआरवी के एसवीएमटी और वीएक्सएमटी पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहे हैं। एसवीएमटी पर कैश डिस्काउंट 30 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 35039, कार एक्सचेंज पर 20 हजार रुपये डिस्काउंट के अलावा सात हजार का बोनस, कस्टमर लॉयल्टी बोनस पांच हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।
वीएक्सएमटी पर कैश डिस्काउंट 20 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 23792, कार एक्सचेंज पर 10 हजार रुपये डिस्काउंट के अलावा सात हजार का बोनस, कस्टमर लॉयल्टी बोनस पांच हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें -
Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन
सिटी की फोर्थ जनरेशन पर कंपनी सबसे कम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसे खरीदने पर सिर्फ कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये का ही डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी