जापानी दो पहिया कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ओर स्कूटर्स की भारतीय ईकाई की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नया एक्टिवा 125 लॉन्च किया जाएगा। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से नए स्कूटर को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसमें क्या खूबियां होंगी और इसकी संभावित कीमत क्या होगी।
लॉन्च होगा नया एक्टिवा 125
होंडा की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही अपने नए स्कूटर एक्टिवा 125 को लॉन्च करेगी। अपडेटिड एक्टिवा 125 में कंपनी की ओर से कई खास फीचर्स को ऑफर किया जाएगा जो मौजूदा वर्जन में नहीं मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
कैसे होंगे फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इंडिया की वेबसाइट पर एक फोटो शेयर की गई है। जिसके मुताबिक नए एक्टिवा 125 में कंपनी की ओर से कई खास फीचर्स दिए जाएंगे। इन फीचर्स में स्मार्ट की, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर को दिया जाएगा। स्मार्ट की को एच स्मार्ट तकनीक के साथ ऑफर किया जाएगा जिसके जरिए स्कूटर ज्यादा सुरक्षित तो होगा ही साथ ही स्मार्ट तरीके से अनलॉक और लॉक भी हो जाएगा। स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स को भी स्मार्ट की के जरिए उपयोग किया जा सकेगा।
स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया जाएगा। जिसमें समय, किलोमीटर, फ्यूल की जानकारी के साथ ही रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एंपटी जैसे फीचर्स का उपयोग किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें - Bike Care Tips: बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें
कितनी होगी कीमत
मौजूदा समय में एक्टिवा 125 की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 77743 रुपये से होती है। यह कीमत इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत है। वहीं डिस्क ब्रेक के साथ आने वाले एक्टिवा 125 की एक्स शोरुम कीमत 84916 रुपये है। कंपनी की ओर से नए स्कूटर की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस स्कूटर की कीमत में तीन से पांच हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
कब तक होगा लॉन्च
फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर या अनौपचारिक तौर पर इसके लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस स्कूटर को अप्रैल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Water In Petrol Tank: बाइक की टंकी में भर गया है पानी, ऐसे निकालें नहीं तो होगी बड़ी परेशानी