Hindi News
›
Automobiles News
›
hero karizma may launch this year with new engine, know specifications and other details
{"_id":"641d601575169fe1e602c0ed","slug":"hero-karizma-may-launch-this-year-with-new-engine-know-specifications-and-other-details-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hero Karizma: दमदार इंजन के साथ वापस आएगी हीरो की परफॉर्मेंस बाइक करिज्मा, जानें कब तक होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero Karizma: दमदार इंजन के साथ वापस आएगी हीरो की परफॉर्मेंस बाइक करिज्मा, जानें कब तक होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 24 Mar 2023 02:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से परफॉर्मेंस बाइक करिज्मा को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्या बदलाव होंगे और कब तक लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं।
भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारत में एक बार फिर परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में करिज्मा को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी करिज्मा बाइक को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से बाइक को कब तक लॉन्च किया जाएगा और उसमें क्या बदलाव हो सकते हैं।
नए अवतार में आएगी करिज्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की ओर से करिज्मा को एक बार फिर से भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई करिज्मा में कंपनी नया डिजाइन दे सकती है साथ ही इसमें पहले से बेहतर इंजन का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से नई करिज्मा के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
कैसा होगा डिजाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई करिज्मा का डिजाइन भी पूरी तरह से नया होगा। इस बाइक को नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जा सकता है। इसके अलावा इसे ज्यादा डायनैमिक और स्पोर्टी लुक दिया जा सकता है। फुल फेयर्ड बाइक के तौर पर अपनी पहचान कायम करने वाली करिज्मा को नए अवतार में भी फेयर्ड बाइक के तौर पर ही लाया जा सकता है।
कितना दमदार इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से नई करिज्मा में नया और पहले से बेहतर 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिसके साथ छह स्पीड का गियर ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इस इंजन से बाइक को 25 बीएचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क हासिल होगा।
क्या होंगी खूबियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में नया इंजन और नया डिजाइन तो होगा ही साथ ही कई खास फीचर्स को भी इसमें ऑफर किया जा सकता है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई खूबियां होंगी।
कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस बेहतरीन बाइक को साल 2023 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस बाइक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी संभावित कीमत भी करीब 1.50 लाख रुपये से दो लाख रुपये के बीच हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।