मारुति की हाल ही में 16 अक्तूबर को पेश हुई आल्टो-800 ने लांचिंग के कुछ दिन बाद ही बुकिंग का रिकार्ड बना दिया है। लांचिंग के कुछ दिन बाद ही आल्टो के नए मॉडल की 21,200 बुकिंग हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। त्योहारी सीजन के दौरान आल्टो-800 की बुकिंग के आंकड़े की नई ऊंचाई छूने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर मयंक पारीख ने कहा कि इस बार त्योहारी सीजन में गत वर्ष की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा बुकिंग होने की उम्मीद है। ग्राहकों से नई आल्टो-800 को शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पारीख ने बताया कि नई आल्टो ने लांचिंग से पहले ही 10,000 कारों की बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया था।
आल्टो-800 में 3 सिलेंडर वाला 796 सीसी का इंजन और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। नई आल्टो के इंजन की क्षमता 47 bhp है। कंपनी का दावा है कि नई कार का माइलेज पुरानी आल्टो की तुलना में ज्यादा यानि 22 किमी. प्रति लीटर है। नई आल्टो की लांचिंग के साथ ही मारुति ने पुराने मॉडल को बंद कर दिया है। गाड़ी के लुक और फीचर्स में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं।
मारुति की हाल ही में 16 अक्तूबर को पेश हुई आल्टो-800 ने लांचिंग के कुछ दिन बाद ही बुकिंग का रिकार्ड बना दिया है। लांचिंग के कुछ दिन बाद ही आल्टो के नए मॉडल की 21,200 बुकिंग हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। त्योहारी सीजन के दौरान आल्टो-800 की बुकिंग के आंकड़े की नई ऊंचाई छूने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर मयंक पारीख ने कहा कि इस बार त्योहारी सीजन में गत वर्ष की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा बुकिंग होने की उम्मीद है। ग्राहकों से नई आल्टो-800 को शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पारीख ने बताया कि नई आल्टो ने लांचिंग से पहले ही 10,000 कारों की बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया था।
आल्टो-800 में 3 सिलेंडर वाला 796 सीसी का इंजन और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। नई आल्टो के इंजन की क्षमता 47 bhp है। कंपनी का दावा है कि नई कार का माइलेज पुरानी आल्टो की तुलना में ज्यादा यानि 22 किमी. प्रति लीटर है। नई आल्टो की लांचिंग के साथ ही मारुति ने पुराने मॉडल को बंद कर दिया है। गाड़ी के लुक और फीचर्स में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं।