बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ATTO3 की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कितने ग्राहकों को इस एसयूवी की डिलीवरी की गई है और इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कंपनी को अब तक कितनी बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इसके साथ ही हम एसयूवी की कीमत और फीचर्स की जानकारी भी इस खबर में दे रहे हैं।
शुरू हुई ई-एसयूवी की डिलीवरी
बीवाईडी की ओर से एटो3 की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने पहले बैच में 340 ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी दी है। देशभर के कई बड़े शहरों में कंपनी ने अपने ग्राहकों को डिलीवरी देने की शुरूआत की है।
यह भी पढ़ें - Car Resale: कार बेचने की कर रहे हैं तैयारी, जानें इन पांच तरीकों से मिलेगी ज्यादा कीमत
कंपनी को भारत में मिली शानदार प्रतिक्रिया
बीवाईडी के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने इस मौके पर कहा कि हमें भारत में अपने पहले ईवी प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें ग्राहकों से बीवाईडी एटो3 ई-एसयूवी के लिए अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिल रही है। स्पोर्टी और फीचर से भरपूर बीवाईडी एटो3 को खरीदने और इसे चलाने का उत्साह शानदार है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया और रुचि ने हमें इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास दिलाया है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी।
यह भी पढ़ें - Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें
भारतीय बाजार में हुई एंट्री
एटो3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की शुरूआत के साथ ही कंपनी ने भारतीय यात्री वाहन के प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में औपचारिक तौर पर एंट्री ले ली है। कंपनी का कहना है यह "बेहतर जीवन के लिए प्रौद्योगिकीय नवाचार" के अपने ब्रांड मिशन के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में BYD की आधिकारिक एंट्री है।
यह भी पढ़ें -
Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
कब से शुरू हुई थी बुकिंग
बीवाईडी ने दिसंबर 2022 में Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था और 11 अक्तूबर से 50,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी ने पहले एलान किया था कि Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी लेकिन इसे फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू किया गया है। कंपनी को इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक करीब दो हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें -
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?