Hindi News
›
Automobiles News
›
british car company jaguar recalls near about 6400 units of I pace due to battery fire risk in usa, know detai
{"_id":"647b0d94b13d262cac038f07","slug":"british-car-company-jaguar-recalls-near-about-6400-units-of-i-pace-due-to-battery-fire-risk-in-usa-know-detai-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaguar Ipace Recall: ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी ने रिकॉल कीं हजारों एसयूवी, जानें क्या मिली खामी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jaguar Ipace Recall: ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी ने रिकॉल कीं हजारों एसयूवी, जानें क्या मिली खामी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Sat, 03 Jun 2023 04:51 PM IST
ब्रिटेन की कार और एसयूवी बनाने वाली कंपनी जगुआर की ओर से एक एसयूवी की हजारों यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी की ओर से किस खामी के कारण एसयूवी को रिकॉल किया गया है। आइए जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी जगुआर की ओर से करीब 6400 एसयूवी को अमेरिका में रिकॉल किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने किस एसयूवी की करीब 6400 यूनिट्स को किस खामी की जानकारी मिलने के बाद रिकॉल किया है।
कितनी यूनिट्स हुई रिकॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगुआर की ओर से करीब 6400 यूनिट्स को अमेरिका रिकॉल किया गया है। जानकारी के मुताबिक जगुआर ने अपनी आई पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बैटरी से जुड़ी खामी मिलने के बाद रिकॉल किया है।
कब बनीं हुई यूनिट्स कीं रिकॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगुआर की ओर से बताया गया है कि साल 2019 से लेकर साल 2023 के बीच बनाई गईं यूनिट्स को ही रिकॉल किया गया है। इस दौरान बनाई गई यूनिट्स में हाई वोल्टेज से बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है और इससे वाहन में आग भी लग सकती है। रिकॉल के दौरान कंपनी कार में सॉफ्टवेयर को अपडेट करेगी, जो बैटरी एनर्जी कंट्रोल मॉड्यूल की निगरानी करता है। साथ ही इन्हें बदलने की जरूरत होगी तो तुरंत इन्हें बदला भी जा सकता है।
ग्राहकों को क्या करना होगा
जब भी कोई कार कंपनी की ओर से किसी कार को रिकॉल किया जाता है। तो ग्राहकों को इसकी जानकारी सोशल मीडिया, ई-मेल, फोन आदि के जरिए दी जाती है। जिसके बाद ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कार के विन नंबर के जरिए इस बात का पता लगाया जा सकता है कि उनकी कार को रिकॉल किया गया है या नहीं। अगर रिकॉल की गई यूनिट्स में किसी ग्राहक की कार होती है तो फिर उसे नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर जानकारी देनी होती है और समय मिलने के बाद प्रभावित कार में समस्या को ठीक किया जाता है। इसके लिए कंपनी की ओर से किसी भी तरह से ग्राहक से कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।