देशभर में काफी कम बजट की बाइक्स और स्कूटर में भी डिस्क ब्रेक का उपयोग काफी चलन में है। आईसी बाइक और स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में भी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिस्क ब्रेक का उपयोग किया जाता है। ऐसे में कार की तरह ही बाइक में भी एक खास ऑयल का उपयोग किया जाता है। जिससे वाहन को सुरक्षित तरीके से रोका जा सके। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि यह ऑयल क्या होता है और वाहन को सुरक्षित रखने में कैसे मदद करता है।
होता है खास तरह का ऑयल
बाइक में इंजन ऑयल के अलावा भी एक खास ऑयल का उपयोग किया जाता है। हालांकि यह सिर्फ उन बाइक्स और स्कूटर में उपयोग किया जाता है, जिनमें डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं। ब्रेक फ्लूइड के कारण बाइक को ज्यादा सुरक्षित तरीके से रोकना काफी आसान हो जाता है। लेकिन अगर बाइक में ब्रेक फ्लूइड का उपयोग नहीं किया जाए या फिर यह खत्म हो जाए तो फिर बाइक को रोकने में काफी परेशानी भी आती है।
यह भी पढ़ें - OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर
अलग से होता है स्टोर
बाइक में ब्रेक फ्लूइड को अलग से स्टोर किया जाता है। इसके लिए बाइक में खास तरह का चेंबर बनाया जाता है। जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है। आमतौर पर इसे बाइक या स्कूटर के हैंडल के राइट साइड में ब्रेक लीवर के पास पोजिशन किया जाता है। इस चेंबर के ऊपर जानकारी भी दी जाती है और इसे बिना खोले ही फ्लूइड का लेवल चेक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
क्या है कीमत
वैसे तो सभी कंपनियां सर्विस के दौरान ही बाइक और स्कूटर में ब्रेक फ्लूइड को चेक करती हैं। लेकिन अगर आप कंपनी से सर्विस नहीं करवाते हैं तो आप हर बार सर्विस के दौरान या कभी-भी इसे खुद भी चेक कर सकते हैं। अगर आपको ऑयल कम लगता है तो बाजार से डिस्क ब्रेक फ्लूइड को खरीदा जा सकता है। बाजार में यह आसानी से 60 से 100 रुपये की कीमत के बीच मिल जाता है। आमतौर पर ज्यादा बाइक या स्कूटर चलाने पर इसे हर छह महीने में चेक करके टॉप-अप करना बेहतर रहता है।
यह भी पढ़ें - Water In Petrol Tank: बाइक की टंकी में भर गया है पानी, ऐसे निकालें नहीं तो होगी बड़ी परेशानी