{"_id":"602e7a308ebc3ee93213af43","slug":"benelli-leoncino-500-price-in-india-benelli-leoncino-500-bs6-engine-specifications-and-details-benelli-bikes-in-india-benelli-india-bikes","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Benelli Leoncino 500 BS6 \u092d\u093e\u0930\u0924 \u092e\u0947\u0902 \u0932\u0949\u0928\u094d\u091a, \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u0907\u091f\u0948\u0932\u093f\u092f\u0928 \u092e\u0942\u0932 \u0915\u0940 \u0907\u0938 \u0938\u0941\u092a\u0930\u092c\u093e\u0907\u0915 \u0915\u0940 \u0915\u0940\u092e\u0924 \u0914\u0930 \u092b\u0940\u091a\u0930\u094d\u0938","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"\u0911\u091f\u094b-\u0935\u0930\u094d\u0932\u094d\u0921","slug":"automobiles"}}
Benelli Leoncino 500 BS6 भारत में लॉन्च, जानें इटैलियन मूल की इस सुपरबाइक की कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 19 Feb 2021 12:01 PM IST
सार
बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, "बेनेली में लिओनसीनो 500 का काफी खास स्थान रहा है क्योंकि यह मॉडर्न डिजाइन, इनोवेशन और परफॉर्मेंस के साथ परंपरा और जुनून को जोड़ती है। लियोनसिनो 500 मूल मॉडल के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो इतालवी मोटरसाइकिल की एक लिजेंड है और जो काफी हद तक ब्रांड के इतिहास में अपना योगदान देती है।"
Benelli Leoncino 500 BS6
- फोटो : Benelli India
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
इलैटियन मूल की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी Benelli India (बेनेली इंडिया) ने गुरुवार को देश में 4.60 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ नई Leoncino 500 BS6 (लियोनसिनो 500 बीएस6) मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इस सुपरबाइक को एक वेरिएंट और दो रंगों के साथ पेश किया गया है। इस कीमत पर यह पहले बिक्री की जा रही बीएस-4 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले मॉडल की तुलना में लगभग 20,000 अधिक सस्ती है। कंपनी का कहना है कि नई बाइक की ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं। इसलिए भविष्य में बाइक की कीमत बढ़ने की संभावना है। Benelli इटली की मोटरसाइकिल कंपनी है लेकिन अब पूरी तरह चीन की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Qianjiang समूह के स्वामित्व में है।
Leoncino 500 BS6 बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें स्टील ग्रे और लियोनसिनो रेड शामिल हैं। स्टील ग्रे रंग में लियोनसिनो 500 बीएस6 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये हैं। जबकि लियोनसिनो रेड रंग में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4,69,900 रुपये है। कंपनी नई बाइक पर तीन साल और असीमित किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
कंपनी ने 10,000 रुपये की टोकन राशि पर लियोनसिनो 500 बीएस6 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अधिकृत बेनेली डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।
यह Imperiale (इम्पीरियल) और TRK 502 BS6 के बाद बेनेली इंडिया के लाइनअप में लियोनसिनो 500 बीएस6 तीसरा मॉडल है। लियोनसिनो की बिक्री भारतीय बाजार में काफी समय से हो रही थी। लेकिन अप्रैल 2020 से देश में लागू किए गए कड़े बीएस 6 उत्सर्जन मानकों के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
नई Leoncino 500 BS6 बाइक में 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है जो अब बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 46 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, "बेनेली में लिओनसीनो 500 का काफी खास स्थान रहा है क्योंकि यह मॉडर्न डिजाइन, इनोवेशन और परफॉर्मेंस के साथ परंपरा और जुनून को जोड़ती है। लियोनसिनो 500 मूल मॉडल के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो इतालवी मोटरसाइकिल की एक लिजेंड है और जो काफी हद तक ब्रांड के इतिहास में अपना योगदान देती है।"
विकास ने आगे कहा, "हमें लियोनसिनो 500 को बीएस6 अवतार में वापस पेश करने पर खुशी है। मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि बीएस6 संस्करण में भी लियोसिनो 500 की पावर और टॉर्क के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आई है। इसलिए, मुझे विश्वास है कि यह उसी उत्साह को बनाए रखेगा जो बीएस4 इंजन मॉडल में मिलता था।
विस्तार
इलैटियन मूल की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी Benelli India (बेनेली इंडिया) ने गुरुवार को देश में 4.60 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ नई Leoncino 500 BS6 (लियोनसिनो 500 बीएस6) मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इस सुपरबाइक को एक वेरिएंट और दो रंगों के साथ पेश किया गया है। इस कीमत पर यह पहले बिक्री की जा रही बीएस-4 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले मॉडल की तुलना में लगभग 20,000 अधिक सस्ती है। कंपनी का कहना है कि नई बाइक की ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री हैं। इसलिए भविष्य में बाइक की कीमत बढ़ने की संभावना है। Benelli इटली की मोटरसाइकिल कंपनी है लेकिन अब पूरी तरह चीन की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Qianjiang समूह के स्वामित्व में है।
रंग और कीमत
Leoncino 500 BS6 बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें स्टील ग्रे और लियोनसिनो रेड शामिल हैं। स्टील ग्रे रंग में लियोनसिनो 500 बीएस6 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये हैं। जबकि लियोनसिनो रेड रंग में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4,69,900 रुपये है। कंपनी नई बाइक पर तीन साल और असीमित किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
बुकिंग
कंपनी ने 10,000 रुपये की टोकन राशि पर लियोनसिनो 500 बीएस6 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अधिकृत बेनेली डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।
देश में तीसरा मॉडल
यह Imperiale (इम्पीरियल) और TRK 502 BS6 के बाद बेनेली इंडिया के लाइनअप में लियोनसिनो 500 बीएस6 तीसरा मॉडल है। लियोनसिनो की बिक्री भारतीय बाजार में काफी समय से हो रही थी। लेकिन अप्रैल 2020 से देश में लागू किए गए कड़े बीएस 6 उत्सर्जन मानकों के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
इंजन
नई Leoncino 500 BS6 बाइक में 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है जो अब बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 46 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, "बेनेली में लिओनसीनो 500 का काफी खास स्थान रहा है क्योंकि यह मॉडर्न डिजाइन, इनोवेशन और परफॉर्मेंस के साथ परंपरा और जुनून को जोड़ती है। लियोनसिनो 500 मूल मॉडल के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो इतालवी मोटरसाइकिल की एक लिजेंड है और जो काफी हद तक ब्रांड के इतिहास में अपना योगदान देती है।"
विकास ने आगे कहा, "हमें लियोनसिनो 500 को बीएस6 अवतार में वापस पेश करने पर खुशी है। मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि बीएस6 संस्करण में भी लियोसिनो 500 की पावर और टॉर्क के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आई है। इसलिए, मुझे विश्वास है कि यह उसी उत्साह को बनाए रखेगा जो बीएस4 इंजन मॉडल में मिलता था।