Hindi News
›
Automobiles News
›
Bajaj Auto and Triumph Motorcycles First motorcycle to launch in India on July 5
{"_id":"648083ae47cd992ecc095e93","slug":"bajaj-auto-and-triumph-motorcycles-first-motorcycle-to-launch-in-india-on-july-5-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bajaj-Triumph: बजाज-ट्रायम्फ पहली मोटरसाइकिल की भारत में लॉन्च तारीख का एलान, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bajaj-Triumph: बजाज-ट्रायम्फ पहली मोटरसाइकिल की भारत में लॉन्च तारीख का एलान, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 07 Jun 2023 06:48 PM IST
देश की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj (बजाज) और ब्रिटेन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) ने 2017 में एक साझेदारी की घोषणा की थी। जिसके बाद साल 2020 में इस साझेदारी के तहत एलान किया था कि वे भारतीय बाजार के लिए प्रीमियम मिड-क्षमता वाली मोटरसाइकिल विकसित करेंगे। दोनों के सहयोग से बनकर तैयार हुई पहली मोटरसाइकिल आखिरकार 5 जुलाई, 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी। आगामी पेशकश को ट्रायम्फ के रूप में बैज किया जाएगा और भारत में बजाज द्वारा बनाया जाएगा, जिससे यह प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता का सबसे किफायती मॉडल होगा।
लाएगी दो मोटरसाइकिल
अटकलों और जासूसी तस्वीरों से पता चलता है कि ट्रायम्फ इस नए अध्याय की शुरुआत दो मोटरसाइकिलों के साथ कर रही है, जिनमें से एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर होगी। अभी यह साफ नहीं है कि बजाज-ट्रायम्फ लॉन्चिंग की तारीख पर सिर्फ एक बाइक पेश करेगी या दोनों बाइक उतारेगी। टीजर तस्वीर से सबसे सस्ती ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बारे में बहुत कम पता चलता है। हालांकि इस पेशकश पर रिब्ड सीट की झलक मिलती है।
इंजन और ब्रेकिंग
बजाज-ट्रायम्फ 350cc मोटरसाइकिल के स्टाइल की बात करें तो रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर की याद दिलाती है। इस रोडस्टर बाइक में 350cc-400cc इंजन का इस्तेमाल करने की संभावना है जो 35 bhp का पीक पावर जेनरेट करेगा। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, और इसे डुअल-चैनल ABS भी मिल सकता है।
कैसा होगा लुक, डिजाइन और फीचर्स
स्पाई तस्वीरों के मुताबिक, बजाज-ट्रायम्फ बाइक एक प्रोडक्शन-रेडी मॉडल लगती है। पुणे के आसपास टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया। बाइक को एक गोलाकार हेडलैम्प के साथ रेट्रो-लुक वाले इंडिकेटर्स और रियरव्यू मिरर मिलते हैं। यह बाइक ट्रेडिशनल हैंडलबार और वाइजर, बजाज-ट्रायम्फ बाइक क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनो शॉक और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट से लैस है।
नए डीलरशिप
साझेदारी के अगले चरण के हिस्से के रूप में, बजाज ऑटो ने अप्रैल में भारत में ट्रायम्फ डीलरशिप का अधिग्रहण किया। यह इस समय 15 आउटलेट्स का काम संभालेगी और अगले दो वर्षों में 120 से ज्यादा शहरों में ट्रायम्फ डीलरशिप शुरू करने की योजना की भी पुष्टि करेगा। नए डीलरशिप बजाज और केटीएम डीलर नेटवर्क से स्वतंत्र रहेंगे और ट्रायम्फ के वैश्विक मानकों के अनुरूप होंगे।
मुकाबला
बजाज इस 350 सीसी बाइक का स्थानीय स्तर पर उत्पादन करेगी और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। यह दोपहिया भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक के साथ-साथ KTM 390 Duke (केटीएम 390 ड्यूक), Honda CB300R (होंडा सीबी300 आर) और BMW G310R (बीएमडब्ल्यू जी 310 आर) जैसी बाइक को टक्कर देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।