पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Tata Motors (टाटा मोटर्स) की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रोज) का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट बुधवार 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस कार का काफी समय से इंतजार हो रहा था। हालांकि इस कार की लॉन्चिंग से पहले, कंपनी ने खुलासा किया कि इसे Tata Altroz iTurbo कहा जाएगा। यह मौजूदा लाइनअप में शामिल होगी जिसमें 1.2-लीटर NA मोटर के साथ एक पेट्रोल वेरिएंट और 1.5-लीटर इंजन वाला डीजल वेरिएंट शामिल है। हालांकि ये दोनों वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।
Tata Altroz iTurbo के उत्पादन का काम कंपनी के पुणे स्थित पिंपरी प्लांट में शुरु हो गया है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस कार की तस्वीरें सामने आ गई हैं। हाल ही में कंपनी द्वारा एक टीवीसी शूट के दौरान इस कार को देखा गया था।
iTurbo वेरिएंट के लिए खास रंग
इस शूट में Altroz को नए हार्बर ब्लू रंग में देखा गया। लॉन्च होने पर यह टाटा अल्ट्रोज iTurbo का फ्लैगशिप या प्रचार का रंग बन सकता है। तस्वीरों से पता चलता है कि नया वेरिएंट बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अल्ट्रोज का रेगुलर वेरिएंट है। हालांकि, इस कार पर "iTURBO" का बैजिंग है। हार्बर ब्लू रंग सिर्फ iTurbo वेरिएंट के साथ खास तौर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह कार अन्य रंगों में भी उपलब्ध होगी।
चूंकि टाटा ने Altroz iTurbo का उत्पादन शुरू कर दिया है, इसलिए संभावना है कि इसकी डिलिवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, टाटा डीलरशिप को डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए iTURBO वेरिएंट जल्द ही मिल जाएंगे।
सबसे पावरफुल और तेज वेरिएंट
यह Tata Altroz का सबसे पावरफुल और तेज वेरिएंट है। इसमें वहीं 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो नेक्सन के साथ मिलता है। यह इंजन 110 PS का पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बिना-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लगभग 28 फीसदी ज्यादा पावर है जो लगभग 82 PS जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ-साथ डीसीटी यूनिट को विकल्प के तौर पर जोड़ा जा सकता है।
iTURBO वेरिएंट की स्पीड
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ iTurbo सिर्फ 13 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में अतिरिक्त ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं। इसमें स्पोर्ट और सिटी मोड होंगे जो सिर्फ iTURBO वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होंगे।
कीमत और मुकाबला
Tata Altroz iTurbo की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 से 9 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ह्यूंदै i20, मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज और वॉक्सवेगन पोलो से होगा।
सार
Tata Altroz iTurbo, टाटा अल्ट्रोज का सबसे पावरफुल और तेज वेरिएंट है। इसमें वहीं 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो नेक्सन के साथ मिलता है। इस नई कार के उत्पादन का काम कंपनी के पुणे स्थित पिंपरी प्लांट में शुरु हो गया है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस कार की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
विस्तार
Tata Motors (टाटा मोटर्स) की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रोज) का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट बुधवार 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस कार का काफी समय से इंतजार हो रहा था। हालांकि इस कार की लॉन्चिंग से पहले, कंपनी ने खुलासा किया कि इसे Tata Altroz iTurbo कहा जाएगा। यह मौजूदा लाइनअप में शामिल होगी जिसमें 1.2-लीटर NA मोटर के साथ एक पेट्रोल वेरिएंट और 1.5-लीटर इंजन वाला डीजल वेरिएंट शामिल है। हालांकि ये दोनों वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।
Tata Altroz iTurbo के उत्पादन का काम कंपनी के पुणे स्थित पिंपरी प्लांट में शुरु हो गया है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस कार की तस्वीरें सामने आ गई हैं। हाल ही में कंपनी द्वारा एक टीवीसी शूट के दौरान इस कार को देखा गया था।
iTurbo वेरिएंट के लिए खास रंग
इस शूट में Altroz को नए हार्बर ब्लू रंग में देखा गया। लॉन्च होने पर यह टाटा अल्ट्रोज iTurbo का फ्लैगशिप या प्रचार का रंग बन सकता है। तस्वीरों से पता चलता है कि नया वेरिएंट बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अल्ट्रोज का रेगुलर वेरिएंट है। हालांकि, इस कार पर "iTURBO" का बैजिंग है। हार्बर ब्लू रंग सिर्फ iTurbo वेरिएंट के साथ खास तौर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह कार अन्य रंगों में भी उपलब्ध होगी।
चूंकि टाटा ने Altroz iTurbo का उत्पादन शुरू कर दिया है, इसलिए संभावना है कि इसकी डिलिवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, टाटा डीलरशिप को डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए iTURBO वेरिएंट जल्द ही मिल जाएंगे।
सबसे पावरफुल और तेज वेरिएंट
यह Tata Altroz का सबसे पावरफुल और तेज वेरिएंट है। इसमें वहीं 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो नेक्सन के साथ मिलता है। यह इंजन 110 PS का पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बिना-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लगभग 28 फीसदी ज्यादा पावर है जो लगभग 82 PS जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ-साथ डीसीटी यूनिट को विकल्प के तौर पर जोड़ा जा सकता है।
iTURBO वेरिएंट की स्पीड
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ iTurbo सिर्फ 13 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट में अतिरिक्त ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं। इसमें स्पोर्ट और सिटी मोड होंगे जो सिर्फ iTURBO वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होंगे।
कीमत और मुकाबला
Tata Altroz iTurbo की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 से 9 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ह्यूंदै i20, मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज और वॉक्सवेगन पोलो से होगा।