Hindi News
›
Automobiles News
›
Auto News
›
suzuki wagon r new model 2021 global debut in december 2021 suzuki wagon r features and specifications details
{"_id":"614ea1a58ebc3e0b35690e2a","slug":"suzuki-wagon-r-new-model-2021-global-debut-in-december-2021-suzuki-wagon-r-features-and-specifications-details","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WagonR: बिल्कुल नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ आ रही है न्यू जेनरेशन वैगनआर, जानें लॉन्चिंग डिटेल्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
WagonR: बिल्कुल नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ आ रही है न्यू जेनरेशन वैगनआर, जानें लॉन्चिंग डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 25 Sep 2021 09:42 AM IST
सार
जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक Suzuki WagonR (सुजुकी वैगन) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Suzuki Wagon R
- फोटो : For Reference Only
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Suzuki Wagon R 2021 Features and Specifications : जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki (सुजुकी) जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक Suzuki WagonR (सुजुकी वैगनआर) के न्यू जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक नेक्स्ट जेनरेशन वैगनआर मॉडल का ग्लोबल डेब्यू इस साल के आखिर में दिसंबर के महीने में होगा। यह मॉडल सुजुकी वैगनआर की सातवीं पीढ़ी होगी। भारतीय बाजार में उपलब्ध, मारुति वैगनआर को 2019 में लॉन्च किया गया था और यह तीसरी पीढ़ी का मॉडल है। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म, बेहतर डिजाइन, ज्यादा बड़े इंटीरियर और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया था।
खास है डिजाइन
2022 Suzuki WagonR की बात करें तो न्यू जेनरेशन मॉडल में बॉक्सी के बजाय ज्यादा एंगुलर डिजाइन देखने को मिलता है। नई वैगनआर में हुए ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट में देखने को मिलते हैं। इसमें एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्वीक्ड हेडलैम्प्स, नए एयर डैम और बोनट दिए गए हैं। नए स्क्वैरिश आर्च, फ्लैट डोर पैनल और नए अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को और बेहतर लुक देते हैं। नए डिजाइन किए गए टेललैंप्स के अलावा, पिछला हिस्सा मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखता है।
नई वैगरआर की केबिन की बात करें तो इसमें भी कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से, जापान-स्पेक वैगनआर में 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैब्लिटि प्रोग्राम, कई एयरबैग, हेड अप डिस्प्ले, हाई बीम असिस्ट और स्टैगर वार्निंग फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार निर्माता मॉडल लाइनअप में कुछ और सेफ्टी फीचर्स शामिल कर सकता है।
नई 2022 Suzuki WagonR में R06D, 3-सिलेंडर, इन-लाइन इंजन मिलेगा। यह इंजन रैपिड कम्बशन सिस्टम और कूल्ड EGR (एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन) से लैस है। रिपोर्ट्स की मानें तो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी अपडेट मिल सकता है। कार के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल होंगे।
न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ ही जापानी कार निर्माता कंपनी मॉडल लाइनअप में नए कलर ऑप्शन को भी शामिल कर सकती है। इस समय, जापानी-स्पेक वैगनआर 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इनमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल जैसे रंग शामिल हैं।
विस्तार
Suzuki Wagon R 2021 Features and Specifications : जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki (सुजुकी) जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक Suzuki WagonR (सुजुकी वैगनआर) के न्यू जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक नेक्स्ट जेनरेशन वैगनआर मॉडल का ग्लोबल डेब्यू इस साल के आखिर में दिसंबर के महीने में होगा। यह मॉडल सुजुकी वैगनआर की सातवीं पीढ़ी होगी। भारतीय बाजार में उपलब्ध, मारुति वैगनआर को 2019 में लॉन्च किया गया था और यह तीसरी पीढ़ी का मॉडल है। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म, बेहतर डिजाइन, ज्यादा बड़े इंटीरियर और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया था।
विज्ञापन
खास है डिजाइन
2022 Suzuki WagonR की बात करें तो न्यू जेनरेशन मॉडल में बॉक्सी के बजाय ज्यादा एंगुलर डिजाइन देखने को मिलता है। नई वैगनआर में हुए ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट में देखने को मिलते हैं। इसमें एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्वीक्ड हेडलैम्प्स, नए एयर डैम और बोनट दिए गए हैं। नए स्क्वैरिश आर्च, फ्लैट डोर पैनल और नए अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को और बेहतर लुक देते हैं। नए डिजाइन किए गए टेललैंप्स के अलावा, पिछला हिस्सा मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखता है।
शानदार फीचर्स
नई वैगरआर की केबिन की बात करें तो इसमें भी कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से, जापान-स्पेक वैगनआर में 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैब्लिटि प्रोग्राम, कई एयरबैग, हेड अप डिस्प्ले, हाई बीम असिस्ट और स्टैगर वार्निंग फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार निर्माता मॉडल लाइनअप में कुछ और सेफ्टी फीचर्स शामिल कर सकता है।
इंजन और पावर
नई 2022 Suzuki WagonR में R06D, 3-सिलेंडर, इन-लाइन इंजन मिलेगा। यह इंजन रैपिड कम्बशन सिस्टम और कूल्ड EGR (एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन) से लैस है। रिपोर्ट्स की मानें तो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी अपडेट मिल सकता है। कार के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल होंगे।
कलर ऑप्शन
न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ ही जापानी कार निर्माता कंपनी मॉडल लाइनअप में नए कलर ऑप्शन को भी शामिल कर सकती है। इस समय, जापानी-स्पेक वैगनआर 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इनमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल जैसे रंग शामिल हैं।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।