मारुति सुजुकी ने बीएस-6 एर्टिगा के बेस मॉडल LXi ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 7.55 लाख और टॉप ZXi ट्रिम की कीमत 10.05 लाख रुपये तक होगी। इससे पहले इसकी (सिर्फ पेट्रोल इंजन) कीमत 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये के बीच थी। वहीं अर्टिगा मारुति सुजुकी की छठवीं ऐसी कार होगी, जिसे बीएस6 इंजन के साथ अपडेट का गया है। मारुति इससे पहले वैगन आर, स्विफ्ट, ऑल्टो, डिजायर और बलेनो को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है।