{"_id":"5f173fb98017164ff1703314","slug":"mahindra-offering-bumper-discount-on-its-bolero-bs6-suv","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahindra Bolero को खरीदने का सबसे बेहतर मौका, इस महीने कंपनी दे रही है डिस्काउंट: पढ़ें ऑफर","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Mahindra Bolero को खरीदने का सबसे बेहतर मौका, इस महीने कंपनी दे रही है डिस्काउंट: पढ़ें ऑफर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Wed, 22 Jul 2020 09:53 AM IST
आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। बात हो रही है महिंद्रा की धाकड़ एसयूवी Bolero BS6 की। अगर आप इस महीने बोलेरो को खरीदते हैं तो आपको अच्छी खासी बचत हो सकती है। आज हम आपको इस एसयूवी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इस कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। इससे पहले की हम आगे बढ़ें यहां जानना जरूरी है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और यह अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। तो डालते हैं एक नजर।
क्या है ऑफर?
Mahindra इस महीने अपनी Bolero के बीएस6 मॉडल की खरीद पर 13,500 रुपये तक की छूट दे रही है।
क्या है कीमत?
Mahindra Bolero BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है।
इंजन
Mahindra Bolero में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
Mahindra Bolero का इंजन 3600 आरपीएम पर 74.96 Hp की मैक्सिमम पावर और 1600-2200 आरपीएम पर 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
डाइमेंशन
Mahindra Bolero की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1745 मिलीमीटर और ऊंचाई 1880 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2680 मिलीमीटर है।
फ्यूल क्षमता
Mahindra Bolero में 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
सस्पेंशन
Mahindra Bolero के फ्रंट में आईएफएस क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में रिगिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग
Mahindra Bolero के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।