लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   hyundai i20 n line 2021 spotted diuring high speed runs ahead of launch in india hyundai i20 n line specifications

Hyundai i20 N Line: ह्यूंदै की प्रीमियम हैचबैक कार, स्पोर्टी लुक के साथ पावरफुल इंजन, जानें लॉन्चिंग डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 06 May 2021 12:49 PM IST
सार

ह्यूंदै अपनी N Line परफॉर्मेंस ब्रांड को इसी साल भारत में उतार सकती है और इस ब्रांड के तहत भारत में Hyundai i20 N Line पहला मॉडल होगा। हाल ही में इस कार को फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

hyundai i20 n line 2021 spotted diuring high speed runs ahead of launch in india hyundai i20 n line specifications
Hyundai i20 N Line - फोटो : For Reference Only

विस्तार

दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai अपनी नई N Line परफॉर्मेंस ब्रांड को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। ह्यूंदै अपनी इस सब-ब्रांड N Line को इसी साल भारत में उतार सकती है और इस ब्रांड के तहत भारत में Hyundai i20 N Line (ह्यूंदै i20 एन लाइन) पहला मॉडल होगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपनी इस नई प्रीमियम हैचबैक i20 N Line की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एक पावरफुल कार होगी जो शानदार फीचर्स के साथ आएगी। 

100 किमी प्रति घंटा की स्पीड में टेस्टिंग

hyundai i20 n line 2021 spotted diuring high speed runs ahead of launch in india hyundai i20 n line specifications
Hyundai i20 N-Line - फोटो : For Reference Only
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai i20 N Line को हाल ही में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। गौरतलब है कि ह्यूंदै का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फरीदाबाद में स्थित है। ह्यूंदै की यह हैचबैक कार टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से ढकी हुई थी और यह तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक कार टेस्टिंग की जा रही है कि की तेज रफ्तार में कितनी स्थिरता से चलती है। ह्यूंदै की यह नई कार एक हाईपरफॉर्मेंस कार होगी, जिससे ग्राहकों को एक पावरफुल ड्राइविंग का एहसास मिल सके। 

हाई-परफॉर्मेंस मॉडल

बता दें कि ह्यूंदै की परफॉर्मेंस ब्रांड दो कैटेगरी - N Line और N में आती है। जिसमें N Line स्टैंडर्ड मॉडल के लिए सिर्फ स्पोर्टी अपग्रेड मिलता है। इसमें विशेष रूप से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट शामिल होते हैं। वहीं N रेंज में एयरो किट, अपग्रेडेड चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक और अन्य कंपोनेंट के साथ एक पावरफुल इंजन मिलता है जिससे यह एक हाई-परफॉर्मेंस मॉडल बन जाती है। 

कैसा है लुक

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया मॉडल पूरी तरह ढका हुआ था। लेकिन इस नए मॉडल के फ्रंट और रियर बंपर का लुक काफी अग्रेसिव है। इस कार के फ्रंट ग्रिल काफी नया और आकर्षक होगा जो चेकर्ड फ्लैग स्टाइल से प्रेरित है। इससे लगता है कि इस हैचबैक कार का लुक स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है। इस ग्लोबल मॉडल में ट्रायंगुलर शेप के फॉग लैंप और क्रोम ट्विन मफलर एग्जास्ट (साइलेंसर) सिस्टम दिए गए हैं, जिससे इसका लुक रेगुलर i20 मॉडल से थोड़ा अलग लगता है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। 

एक्सटीरियर कैसा होगा

हैचबैक में ब्लैक कलर के ओआरवीएम मिलेंगे, जबकि इसमें बॉडी कलर की रूफ होगी। कार के केबिन में N लोगो के साथ N-ब्रांडेड स्पोर्टी सीट्स और एक्सक्लूसिव रेड स्टिचिंग के साथ-साथ डेडिकेटेड N स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है। हैचबैक में मेटल पैडल और लेदर N गियर शिफ्ट नॉब मिल सकते हैं। 

इंजन और पावर

Hyundai i20 N Line हैचबैक में 1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 118 bhp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स मिल सकता है। ग्लोबल मॉडल की तरह इस कार में 48-volt की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे इसकी माइलेज काफी बढ़ जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed