Hindi News
›
Delhi
›
Greater Noida is all set to get its first-ever electric vehicle charging station ev charger electric vehicles
{"_id":"619ddfa36dc3290e405e1907","slug":"greater-noida-is-all-set-to-get-its-first-ever-electric-vehicle-charging-station-ev-charger-electric-vehicles","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"EV Charging Station: ग्रेटर नोएडा को जल्द मिलेगा अपना पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन, ऐसे 100 चार्जर लगाने की है योजना","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
EV Charging Station: ग्रेटर नोएडा को जल्द मिलेगा अपना पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन, ऐसे 100 चार्जर लगाने की है योजना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 24 Nov 2021 12:22 PM IST
ग्रेटर नोएडा को दो हफ्ते के अंदर अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिल जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट में इस जानकारी का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शहर में कम से कम 100 ऐसे ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने की योजना है।
EV Charger
- फोटो : For Reference Only
Link Copied
विस्तार
Follow Us
ग्रेटर नोएडा को दो हफ्ते के अंदर अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिल जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट में इस जानकारी का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शहर में कम से कम 100 ऐसे ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने की योजना है। ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) (जीएनआईडीए) ने CESL (सीईएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
ग्रेनो में यहा लगेगा
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन अल्फा कमर्शियल बेल्ट में चालू किया जाएगा। यह कदम नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्कीम के हिस्से के रूप में उठाया गया है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है। उसके लिए, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
10 दिन में रिपोर्ट
जीएनआईडीए ने कहा है कि अल्फा कमर्शियल बेल्ट में पहला चार्जिंग स्टेशन लगाने के बाद, वह सीईएसएल के साथ संयुक्त रूप से सर्वे करेगा ताकि अन्य ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगहों की खोज की जा सके। इसके साथ ही, GNIDA का दावा है कि सर्वेक्षण रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर पेश की जाएगी।
बहुत से फायदे होंगे
Electric Car
- फोटो : Unsplash
सीईएसएल के साथ किए गए एमओयू के बारे में जीएनआईडीए के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा है कि ये ईवी चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए बहुत सुविधा लाएंगे। सीईएसएल के एमडी और सीईओ महुआ आचार्य ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एशिया के प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक है जहां इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के पर्याप्त अवसर हैं।
ईवी मालिकों की चिंता होगी दूर
EV Charger
- फोटो : Unsplash
पिछले कुछ वर्षों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ती जा रही है। पारंपरिक और स्टार्टअप दोनों सहित कई निर्माता अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार पहिया, तिपहिया और दोपहिया सेगमेंट में ला रहे हैं, और ईवी का बेड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, उन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी इन वाहनों के मालिकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
कुछ कंपनियां देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा रही हैं। लेकिन, वे प्रयास देश में ईव बूम का समर्थन करने के लिए काफी नहीं हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।