निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
फ्लाइंग कार का सपने जल्द ही हकीकत में तब्दील होने वाला है। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को मंजूरी दे दी है। दो सीटों वाली यह फ्लाइंग कार 100 मील प्रति घंटे (यानी 161 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।
फ्लाइंग कार का सपने जल्द ही हकीकत में तब्दील होने वाला है। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को मंजूरी दे दी है। दो सीटों वाली यह फ्लाइंग कार 100 मील प्रति घंटे (यानी 161 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।
एफएए ने Terrafugia Transition (टेराफुगिया ट्रांसिशन) को स्पेशल लाइट-स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस का सर्टिफिकेट दिया है। एजेंसी से मिले इस प्रमाणपत्र के बाद अब इस फ्लाइंग कार को उड़ान के लिए हरी झंडी मिल गई है।
मैसाचुसेट्स में स्थित टेराफुगिया ने प्रमाण पत्र हासिल करने पर कहा, "यह एक अहम मील का पत्थर है", जिसके बाद इस वाहन का हवा और सड़क दोनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस वाहन का एक सिर्फ उड़ान वाला वर्जन पायलटों और फ्लाइंग स्कूलों के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसके सड़क पर चलने में अभी एक साल तक का समय लग सकता है। इस वाहन को अभी सड़क सुरक्षा मानकों के हिसाब से प्रमाण पत्र की जरूरत है।