महिंद्रा अपनी नई 2020 Mahindra Mojo 300 ABS (महिंद्रा मोजो 300 एबीएस) बाइक को जल्द ही नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी नई बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। BS6 Mahindra Mojo 300 ABS मोटरसाइकिल को महिंद्रा की डीलरशिप पर 5000 रुपये में बुक कराया जा सकता है। अपडेटेड Mahindra Mojo की लॉन्चिंग जल्द होने वाली है। महिंद्रा टू-वीलर्स ने हाल में टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। महिंद्रा मोजो बीएस6 मोटरसाइकिल Bajaj Dominar 400 (बजाज डोमिनर 400) को सीधी टक्कर देगी।
इंजन और ब्रेकिंग
BS6 Mojo 300 ABS में बीएस4 मॉडल की तुलना में एक अपग्रेडेड इंजन मिलने की संभावना है। यह एक 300 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 27 bhp का पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पहले की तरह, इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। महिंद्रा नई बाइक की कीमत को कम रखने के लिए बीएस4 मॉडल के हार्डवेयर का ही इस्तेमाल कर सकती है। सस्पेंशन की बात करें तो बीएस6 मोजो में गैस-चार्ज्ड मोनो शॉक के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स मिल सकता है। ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ 320 mm फ्रंट और 240 mm रियर डिस्क ब्रेक होगा।
डिजाइन और फीचर्स
जहां तक नई मोजो के लुक और डिजाइन की बात है तो टीजर के मुताबिक BS6 मॉडल BS4 मॉडल से बहुत अलग नहीं होगा। बाइक में पहले की तरह फ्रंट काउल के साथ ट्विन-हेडलैम्प कल्स्टर, मस्क्युलर फ्यूल टैंक, न्यूनतम साइड पैनल मिलना जारी रहेगा। बीएस6 महिंद्रा मोजो 300 एबीएस में भी पहले के मॉडल्स में मिलने वाले सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिया गया है। इसमें टैकोमीटर के लिए एक एनालॉग काउंटर और स्पीड, गियर पोजिशन, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी के लिए एक डिजिटल स्क्रीन शामिल है। इस पैनल में हाल ही में एक नई चीज एबीएस लाइट शामिल की गई थी, जिसमें पिछले साल जोड़ा गया था। इसके अलावा इसमें स्टेप-अप स्टाइल सिंगल सीट दी गई है। साथ बाइक में अलॉय व्हीलस और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
तीन कलर ऑप्शन में आएगी BS6 मोजो
महिंद्रा ने हाल ही में एक टीजर तस्वीर कर नई बाइक के दो और नए कलर ऑप्शंस का खुलासा किया था। महिंद्रा ने इससे पहले नई मोजो के एक नए कलर ऑप्शन - गारनेट ब्लैक का खुलासा किया था। कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा मोजो बीएस6 रूबी रेड और पर्ल ब्लैक के दो अतिरिक्त रंगों के साथ आएगी। बाइक की टीजर तस्वीर को देखकर पता चलता है कि BS6 Mahindra Mojo 300 ABS के रंग पैलेट में काले रंग को काफी प्रमुखता मिली है। क्योंकि अब तक सामने आए तीन कलर ऑप्शन में काला रंग शामिल है। रूबी रेड कलर ऑप्शन में लाल और काले रंग का डुअल-टोन शेड मिलता है। टीजर तस्वीर में देख सकते हैं कि फ्यूल टैंक और रियर बॉडी पैनल पर लाल रंग दिया गया है और काले रंग की भी लगभग इतनी ही हिस्सेदारी मिली है। गार्नेट ब्लैक कलर ऑप्शन में फ्रेम और स्विंगआर्म में लाल रंग दिया गया है। अलॉय व्हील्स पर भी रेड पिनस्ट्राइप दी गई है। रूबी रेड कलर का थीम ड्यूल-टोन है। इसमें फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल और रिम स्टिकर लाल रंग के हैं।
कीमत और मुकाबला
BS6 Mahindra Mojo 300 ABS की कीमत BS4 मॉडल की तुलना में करीब 10,000 रुपये ज्यादा रहने की संभावना है। बाइक का BS4 मॉडल 1.49 लाख रुपये में उपलब्ध था, वहीं आने वाले BS6 मॉडल की कीमत लगभग 1.59 लाख रुपये हो सकती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत की हैं। Mojo 300 का मुकाबला Bajaj Dominar 400 (बजाज डोमिनर 400) जैसी बाइक्स से होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।