जर्मन कार मेकर ऑडी की भारतीय ईकाई ने भारत में नई एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के लिए बुकिंग्स की शुरूआत भी कर दी गई है। हम इस खबर में आपको एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स, इंजन की जानकारी के साथ ही बता रहे हैं कि इसे किस कीमत पर बुक करवाया जा सकता है।
पेश की नई एसयूवी
ऑडी की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी क्यू3 स्पोर्टबैक को पेश किया गया है। कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कूपे के तौर पर पेश किया है। इसके साथ ही इस एसयूवी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति दो लाख रुपये में इस बेहतरीन एसयूवी को बुक करवा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: जरूरत से ज्यादा धुआं फेंक रही है आपकी कार तो न हों परेशान, सिर्फ पांच पॉइंट में इसकी वजह
मिलेगा दमदार इंजन
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में कंपनी ने काफी दमदार इंजन दिया है। इसमें दो लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे एसयूवी को 190 हॉर्स पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर क्वात्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दे रही है। इसे जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 7.3 सेकेंड का समय लगता है। दो लीटर के इंजन को सात स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
ब्रिटेन के भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक भी हैं कारों के शौकीन
कैसा है एक्सटीरियर
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक ग्लास सनरुफ, एलईडी हैडलैंप, डाइनैमिक टर्न इंडीकेटर के साथ एलईडी टेल लैंप, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज और एस लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ इसे पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें -
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी
कितना शानदार इंटीरियर
ऑर्डी ने क्यू3 स्पोर्टबैक के इंटीरियर को भी काफी अलग रखने की कोशिश की है। इसमें 30 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ फोर वे लंबर सपोर्ट, लैदर और लैदरेट कॉम्बिनेशन के साथ सीटें, इंटीरियर में एल्यूमिनीयम लुक, माइक्रो-मैटेलिक सिल्वर इंर्स्ट्स, फ्रंट डोर पर स्कफ प्लेट को भी इसमें दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
Car Resale: कार बेचने की कर रहे हैं तैयारी, जानें इन पांच तरीकों से मिलेगी ज्यादा कीमत