विज्ञापन
Hindi News ›   Automobiles News ›   Audi chaiwala Mannu Sharma and Amit Kashyap sells tea on Audi Car in Mumbai

Audi Chaiwala: चाय बेचकर हुए मशहूर, मुंबई में ऑडी कार से लगाते हैं स्टाल, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 02 Jun 2023 09:14 PM IST
सार

जहां ज्यादातर लोग Audi (ऑडी) जैसी हाई-एंड कार को लग्जरी और आराम से जोड़कर देखते हैं, वहीं मन्नू शर्मा और अमित कश्यप के लिए यह अपना चाय का स्टॉल लगाने के लिए एक प्रेरणा बनी।

Audi chaiwala Mannu Sharma and Amit Kashyap sells tea on Audi Car in Mumbai
Audi Chaiwala Mumbai - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

जहां ज्यादातर लोग Audi (ऑडी) जैसी हाई-एंड कार को लग्जरी और आराम से जोड़कर देखते हैं, वहीं मन्नू शर्मा और अमित कश्यप के लिए यह अपना चाय का स्टॉल लगाने के लिए एक प्रेरणा बनी।


शर्मा और कश्यप पिछले छह महीनों से अंधेरी के पश्चिमी उपनगर लोखंडवाला के आलीशान पड़ोस में 70 लाख रुपये की लग्जरी कार की डिक्की से 20 रुपये में चाय बेच रहे हैं। हाल ही में वे दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।


मुंबई की सड़कों पर 'कटिंग चाय' काफी लोकप्रिय है और पूरे शहर में 'टपरी' (स्टाल) पर बिकती हैं।

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले शर्मा कहते हैं, "हम रात में बस टहल रहे थे और एक कप चाय पीने की तलब लगी, लेकिन उस समय हमें ऐसी कोई जगह नहीं मिली जहां हमें चाय मिल जाती। तभी हमने यहां अपना खुद का स्टॉल खोलने के बारे में सोचा।"

इन दोनों का ऑडी कार से OD Tea (ओडी टी) बेचने का अनोखा आइडिया ही सिर्फ सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया, बल्कि उनके चाय के स्वाद ने भी है ग्राहकों को आकर्षित किया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इनके ग्राहकों में से एक ने कहा, "मैं पिछले दो महीनों से यहां चाय पीने आ रहा हूं क्योंकि इसका स्वाद लाजवाब है। हर बार जब मैं इस इलाके से गुजरता हूं, मुझे उनकी चाय पीनी ही पड़ती है।" ।

अपना चाय का काम शुरू करने से पहले, हरियाणा के हिसार के रहने वाले शर्मा अफ्रीका में काम कर रहे एक प्रोफेनशनल थे। जबकि पंजाब के मूल निवासी कश्यप सुबह शेयर बाजार के व्यापारी हैं और शाम को चाय बेचने वाले बन जाते हैं।
विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by ODTea (@ondrivetea)



शर्मा ने कहा, "हमारी ऑडी में चाय बेचकर, मुझे लगता है कि हमने यह सोच गलत साबित कर दी है कि सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही चाय बेचते हैं। साइकिल चलाने वाला भी चाय पीता है और जगुआर चलाने वाला व्यक्ति भी हमारी चाय का आनंद ले सकता है।"

दोनों दोस्त अब सोशल मीडिया पर और अपने ग्राहकों से मिले प्यार का आनंद ले रहे हैं, और भविष्य में 'ओडी टी' फ्रेंचाइजी खोलने की योजना बना रहे हैं, जिसकी शुरुआत मुंबई में होगी।

दोनों ने घर पर चाय बनाने का अभ्यास किया और एक महीने तक अलग-अलग रेसिपी को आजमाया। जिसके बाद एक को फाइनल किया और अपनी लग्जरी कार से चाय बेचने के लिए निकल पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें