{"_id":"64230ba9fcc4b7b3f4037d73","slug":"anand-mahindra-shares-viral-video-of-playground-underneath-over-bridge-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा चाहते हैं हर शहर में हो ऐसी अनोखी व्यवस्था, अंदाजा लगाना है मुश्किल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा चाहते हैं हर शहर में हो ऐसी अनोखी व्यवस्था, अंदाजा लगाना है मुश्किल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 28 Mar 2023 09:15 PM IST
महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निदेशक और अध्यक्ष आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। वे दिलचस्प वीडियो और प्रेरक पोस्ट के लिए भी चर्चा में रहते हैं। उनके चाहनेवालों और फॉलोअर्स को उनके लगातार मोटिवेशनल पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। मंगलवार को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसे टेक्नोलॉजी कंटेंट क्रिएटर धनंजय ने पोस्ट किया था। वीडियो को मुंबई में शूट किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पुल के नीचे की जगह का इस्तेमाल नायाब तरीके से कैसे किया जा सकता है। इसमें एक खेल का मैदान है जहाँ लोगों को बास्केटबॉल, क्रिकेट जैसे कई खेल खेलते देखा जा सकता है।
धनंजय ने वीडियो में आगे बताया कि कैसे पुल के नीचे की जगह को जाल से ठीक से ढक दिया गया है ताकि गेंद बाहर सड़क पर न जा सके। जिससे बच्चों के लिए भी इस जगह पर आना सुरक्षित हो जाता है।
आनंद महिंद्रा ने वीडियो साझा किया, और खेलने की इस जगह से काफी प्रभावित दिखे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी की है कि ऐसी सुविधा को देश के ज्यादातर शहरों में तैयार किया जाना चाहिए।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "परिवर्तनकारी। चलो ऐसा करते हैं। हर शहर में।"
कुछ को पसंद आया आइडिया
सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसी जगह का ऐसा इस्तेमाल करना एक शानदार आइडिया है। वहीं कुछ इस विचार से सहमत नजर नहीं थे। फिटनेस कोच नेहा चावला ने लिखा, "अच्छी पहल। आज की डिजिटल दुनिया में जहां सुस्ती हर किसी के जीवन में गहरी जड़ें जमा चुकी है, ऐसे कदम शारीरिक गतिविधि को आसानी से सुलभ तरीके से शामिल करने के लिए बिल्कुल अद्भुत साबित हो सकते हैं।"
Good initiative. In today’s digital world where being sedentary is deep rooted in everyone’s life, such steps can prove to be absolutely wonderful for incorporating physical activity in an easily accessible way.
तो कुछ ने जताया एतराज
वकील सोनाली दास ने लिखा, "यह एक अच्छा विचार नहीं है। ओवर ब्रिज का मतलब है, इस इलाके में बहुत ज्यादा ट्रैफिक होगा। और एक खेल के मैदान का मतलब है कि सभी आयु वर्ग के बच्चे, खेलने के मौके का उचित हिस्सा पाने के लिए वहां झुंड में आते हैं। व्यस्त वाहनों के बीच व्यस्त ट्रैफिक को पार करना अत्यधिक जोखिम भरा है। और इसका मतलब होगा दुर्घटनाओं को आमंत्रित करना।"
Not a good idea.Over bridges means, the area is prone to high traffic. And a playground means children of all age groups,swarming there to get their fair share of opportunity to play. Crossing the busy traffic amidst plying vehicles is highly risky and would mean inviting mishaps
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।