Hindi News
›
Astrology
›
Vaastu
›
Vastu For Land How to buy land to build a house know the signs given by animals
{"_id":"6482c56659b3d943660df7c6","slug":"vastu-for-land-how-to-buy-land-to-build-a-house-know-the-signs-given-by-animals-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vastu For Land: जीव जंतुओं से जानें कैसी जमीन है रहने के लिए शुभ","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu For Land: जीव जंतुओं से जानें कैसी जमीन है रहने के लिए शुभ
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 09 Jun 2023 07:09 PM IST
जिस भूमि पर नेवले का वास हो वह भूमि मकान बनाकर रहने वालों के लिए श्रेष्ठ कही जाती है। ऐसी भूमि पर बने मकान में जो रहेगा उसको संपत्ति और प्रतिष्ठा अवश्य प्राप्त होती है। ऐसी भूमि भूत प्रेत की शक्तियों से रहित होती है।
Vastu For Land: अगर आप अपना मकान बनाने के लिए ज़मीन खरीदने की सोच रहे है तो वास्तु के एक नियम के अनुसार शुभ अशुभ का निर्णय कर सकते है। वास्तु में किसी भूमि पर निवास करने वाले जीव जंतुओं के माध्यम से भी भूमि परीक्षण किया जाता है।
जिस भूमि पर नेवले का वास हो वह भूमि मकान बनाकर रहने वालों के लिए श्रेष्ठ कही जाती है। ऐसी भूमि पर बने मकान में जो रहेगा उसको संपत्ति और प्रतिष्ठा अवश्य प्राप्त होती है। ऐसी भूमि भूत प्रेत की शक्तियों से रहित होती है. इसका कारण नेवला है जो सूर्य का प्रतीक है। सूर्य से राहु की दुश्मनी है। नेवला और सांप भी एक दूसरे के शत्रु हैं। अगर नेवला सूर्य है तो सर्प राहु इसी कारण उस जमीन पर मकान बना कर रहना हर प्रकार से शुभ फलदाई होता है।
एक ऐसी भूमि जिस पर घोड़े का अस्तबल हो वह भूमि भी मकान में रहने वालों के लिए शुभ फलदाई कहीं जाती है। ऐसी भूमि पर अगर आप मकान बनाकर रहते हैं तो आपको स्वास्थ्य की हानि नहीं होती। आपको आरोग्य प्राप्त होता है और धनसंपदा की प्राप्ति होती है। हृदय रोग से भी आपको छुटकारा मिलता है क्योंकि घोड़े को सूर्य का प्रतीक माना गया है। मेष राशि सिंह राशि और धनु राशि वालों लोगों के लिए ऐसी भूमि विशेष फलदाई होती है।
लाल रंग की गाय सूर्य का प्रतीक है। पीले रंग की गाय बृहस्पति का प्रतीक है हिंदू धर्म के अनुसार जिस जमीन पर गौशाला होती है वह जमीन मकान बनाने के लिए बहुत अच्छी कही जाती है हालांकि गाय जहां पर चरती है यानी कि गायों के चारागाह के स्थान पर मकान नहीं बनाना चाहिए यह महापाप है ऐसा व्यक्ति जीवन भर दुखी रहता है।
जिस भूमि पर मधुमक्खी रहती है वहां रहने वाले मकान मालिक को धन का लाभ प्राप्त होता है। शहद बृहस्पति का प्रतीक है और बृहस्पति धन का कारक है इसलिए ऐसी जमीन भी काफी शुभ फलदाई मानी जाती है।
जिस भूमि पर कुत्ते सियार सूअर जैसे अपवित्र और गंदे जानवर नियमित रूप से बैठते हो वह जमीन अपवित्र मानी जाती है। ऐसे मकान पर जमीन बनाकर रहना लाभप्रद नहीं रहता है। साथ ही जिस भूमि पर सांप और बिच्छू रहते हो ऐसी जमीन भी योग्य नहीं मानी जाती है।
विज्ञापन
इसके अलावा अगर खुदाई करने के बाद आपको सर्प बिच्छू प्राप्त होते हैं वह भी जमीन शुभ नहीं होती है क्योंकि बिच्छू और सांप राहु के प्रतीकात्मक हैं वह जमीन राहु प्रधान हो जाती है और वहां पर जो निवास करता है उसे नाना प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है।
घर के सदस्यों की अकाल मृत्यु का योग भी बन जाता है। इसके अलावा जुआ सट्टा लॉटरी में नुकसान की संभावनाएं बनती है। ऐसा भी माना जाता है कि जिस भूमि में खोदने पर कोयला निकले, लोहा निकले, शीशा निकले, यानी की काली धातुएं निकले वह भूमि आसुरी भूमि कहलाती है। ऐसी भूमि पर मकान बनाकर रहना अशुभ होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।