Hindi News
›
Astrology
›
Vaastu
›
Haldi ke Vastu Upay Remedies of turmeric according to Vastu know its benefits
{"_id":"64744b207b3f85717e0f3d23","slug":"haldi-ke-vastu-upay-remedies-of-turmeric-according-to-vastu-know-its-benefits-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haldi ke Vastu Upay: वास्तु के अनुसार करें हल्दी का उपयोग, लाभ जानकार हो जाएंगे हैरान","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Haldi ke Vastu Upay: वास्तु के अनुसार करें हल्दी का उपयोग, लाभ जानकार हो जाएंगे हैरान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 04 Jun 2023 04:43 PM IST
वास्तु शास्त्र का बहुत ज़्यादा महत्त्व बताया गया है । वास्तु शास्त्र में हल्दी का महत्व बताया गया है। हल्दी अपने औषधीय गुणों से सेहत के लिए फायदेमंद होती है और साथ ही किसी भी धार्मिक कार्य में इसका प्रयोग बहुत ही शुभ माना जाता है।
Haldi Ke Vastu Upay: वास्तु शास्त्र का बहुत ज़्यादा महत्त्व बताया गया है । वास्तु शास्त्र में हल्दी का महत्व बताया गया है। हल्दी अपने औषधीय गुणों से सेहत के लिए फायदेमंद होती है और साथ ही किसी भी धार्मिक कार्य में इसका प्रयोग बहुत ही शुभ माना जाता है। हल्दी के कई उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइये जानते हैं वास्तु से जुड़े हल्दी के कुछ विशेष उपाय।
हल्दी वास्तु उपाय
वास्तु के अनुसार यदि आपने हल्दी का सही उपाय किया तो आपका रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है। इसके लिए हल्दी में चावल के कुछ दाने मिला लें। अब उस रंग के चावल को लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से कैश फ्लो बढ़ेगा। जल्द ही अटका हुआ पैसा भी वापस आ जाएगा।
घर का प्रवेश द्वार सबसे प्रमुख स्थान होता है। यहीं से घर में सकारात्मकता आती है। इसलिए घर बनवाते समय लोग मुख्य द्वार की दिशा और बनावट पर खास ध्यान देते हैं।
घर से दुख दरिद्रता को दूर भगाना है तो हल्दी के पानी का छिड़काव मुख्य द्वार पर कीजिए। इससे सुख शांति बनी रहती है घर परिवार में। आप हल्दी के पानी में एक रुपये का सिक्का डालकर भी छिड़काव कर सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर से आर्थिक तंगी दूर रहेगी। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्तुएं जैसे पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू, सुपारी और खासकर हल्दी का दान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम पूरे होंगे।
विज्ञापन
यदि आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है तो प्रतिदिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को एक चुटकी हल्दी अर्पित करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। तो बेहतर वैवाहिक जीवन के लिए हल्दी के इस उपाय को जरूर आजमाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।