Hindi News
›
Astrology
›
To avoid the malefic effects of Mars on Tuesday try to avoid these works
{"_id":"61b84a2cf4be8a38bc6ee4ba","slug":"to-avoid-the-malefic-effects-of-mars-on-tuesday-try-to-avoid-these-works","type":"story","status":"publish","title_hn":"अगर आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो यह काम न करें","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
अगर आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो यह काम न करें
ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 14 Dec 2021 01:14 PM IST
सार
हनुमान जी की पूरी विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है, कई भक्त तो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। इतना सब होने के बाद भी अक्सर लोग अनजाने में ही सही, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे मंगल ग्रह में दोष उत्पन्न होता है।
मंगलवार के उपाय (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : social media
जैसा कि सब जानते हैं कि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरी विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है, कई भक्त तो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। इतना सब होने के बाद भी अक्सर लोग अनजाने में ही सही, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे मंगल ग्रह में दोष उत्पन्न होता है। ज्योतिषशस्त्र के अनुसार मंगलवार को हमें मंगलवार कुछ ऐसे कार्य बताए गए जीसे करने से परहेज करना चाहिए। साथ ही मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपायों से सुख-समृद्धि आती है।यदि हम मंगलवार को वर्जित कार्य करेंगे तो धन हानि की संभावना रहती है। चलिए जानते हैं मंगलवार को किन कार्यों से परहेज करना चाहिए।
मंगलवार के दिन तामसिक भोजन न करें। यहां तामसिक भोजन से अभिप्राय मांस-मदिरा से है। दरअसल तामसिक भोजन स्वभाव में उग्रता उत्पन्न करता। इससे व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
जितना हो सके मंगलवार के दिन पैसों का लेन देन न करें। मान्यता है कि इस दिन यदि किसी ने कोई उधार लिया तो वह बड़ी मुश्किल से चुकाया जाता और इसके साथ ही यदि आप किसी को पैसा उधार देते हो तो उसकी वापसी कि भी उम्मीद न के बराबर है।
वैसे तो कहते हैं जो जातक हनुमान जी का व्रत रखते हैं उनके लिए मंगलवार को दाढ़ी बनाना या बनवाना अशुभ माना जाता है, लेकिन दरअसल ये उस व्यक्ति के पूरे परिवार को प्रभावित करता है। यदि ऐसा होता है तो व्यक्ति को जीवन भर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से मंगल दोष उत्पन्न होता है।
मंगलवार के दिन यदि आपने अपने बड़े भाई से वाद विवाद किया तो आपका मंगल ग्रह कमजोर हो जाएगा और आपको कष्टों का सामना करना पड़ेगा। बइसलिए वाद विवाद से जितना हो सके दूर ही रहें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।