मेष : एंपरर: बहुत समय से आप जिस कार्य की पूर्ति के लिए आश्वस्त थे अब निश्चिंत रहे वह काम बहुत शीघ्र आपको शुभ समाचार देने वाला है, मनोबल मजबूत रखें, आगे बढ़े विजय आपकी शीघ्र होगी
वृषभ: स्टार : जिस मुकाम पर आप पहुंच गए हैं उसको बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए इतने परिश्रम के बाद आपने या मुकाम हासिल किया है, इसके मूल्य को समझे।
मिथुन : जस्टिस: आप अपने लक्ष्य के बहुत करीब है ,दृढ़ निश्चय के साथ लगे रहिए जल्द ही आपको एक ऐसा अवसर मिलेगा जहां पर आप अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं।
कर्क: लवर्स: आप नई नौकरी या विदेश यात्रा पर जा सकते हैं बहुत जल्दी आप एक नए पार्टनरशिप में बंधने वाले है,अपनी गलतियों का आकलन करके, अपने आप को भविष्य के लिए तैयार करिए
सिंह: डेथ : एक नए परिवर्तन की ओर बढ़ चुके हैं जिस स्पीड से आप मेहनत कर रहे हैं उसी तरीके से लगे रहिए , यही प्रयत्न आपको सफलता दिलाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है
कन्या: मून: यह समय भावनाओं में बहने का नहीं है आपको अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ना चाहिए और उन बातों को सोचने में व्यर्थ समय नहीं बताना चाहिए जिन से आपको दुख होता हो
तुला : मैजिशियन यह कार्ड दर्शाता है आपको अचानक से कोई शुभ समाचार मिलेगा यह आपके निरंतर प्रयासों का ही फल है इसके मूल्य को समझें और अपने इष्ट गुरु अथवा माता पिता का आशीर्वाद ले और आगे बढ़े।
वृश्चिक : व्हील आफ फॉर्चून अगले आने वाले कुछ दिनों में आपको लाभ मिलने के संकेत है शुभ समाचार मिलेगा, जिस कार्य के लिए आप उसमें एक डेढ़ साल से कार्यरत है उस कार्य के विषय में शुभ समाचार मिलेगा।
धनु : द सन: आने वाला समय आपके लिए काफी लाभ व शुभ समाचार लेकर आएगा, नई ऊर्जा का संचार होगा आपके घर परिवार में स्थाई लक्ष्मी का वास होगा।
मकर: द हरमिट् : अगर आपके जीवन में कोई समस्या या परेशानी चल रही है और आपने उसकी मदद अगर किसी व्यक्ति से मांगी है तो उसकी सलाह को माने यह व्यक्ति कोई भी हो सकता है आपके घर का बड़ा आपका गुरु या आपका मित्र उसके अनुभवों से सीखें।
कुंभ : दा लवर्स : अब तो अपने चुनाव कर लिया है अब आपने जो भी अपने लिए चुना है उसके साथ खड़े रहे ,उसके लिए खड़े रहे और अपने मन में दृढ़ निश्चय कर अपने कर्म करते रहे
मीन:द हाई प्रीसटस : आप लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं , हो सकता है आपको बीच बीच में हल्का सा तनाव भी महसूस हो लेकिन आश्वस्त रहिए सफलता आपको निश्चित तौर पर
मिलेगी।