Hindi News
›
Astrology
›
Sunday Remedies Ravivar Upay Totake Doodh ke Jyotish Upay in Hindi
{"_id":"647bc75c728216437a0c1e15","slug":"sunday-remedies-ravivar-upay-totake-doodh-ke-jyotish-upay-in-hindi-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sunday Remedies: रविवार के दिन कर लें दूध का छोटा-सा उपाय, मिलेगी सुख समृद्धि","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Sunday Remedies: रविवार के दिन कर लें दूध का छोटा-सा उपाय, मिलेगी सुख समृद्धि
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:01 AM IST
कुंडली में ग्रहों-नक्षत्रों की अशुभ स्थिति को ठीक करने के लिए भी दूध के कई तरह के उपाय किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में दूध के चमत्कारी उपाय हैं जो हर समस्या से छुटकारा दिलाते हैं।
Sunday Remedies: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। इसी तरह रविवार का दिन ग्रहों के अधिपति सूर्यदेव को समर्पित है। मान्यता है रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से आपको सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप रविवार के दिन दूध का छोटा-सा उपाय करेंगे तो इससे आपकी आर्थिक समस्याएं और ग्रह दोष दूर होंगे। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
रविवार के दिन जरूर करें दूध के ये उपाय
रविवार की शाम पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल का चौमुखी दीपक जलाने से कारोबार व नौकरी से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी।
रविवार के दिन चांदी के गिलास में पानी पीने से पैसों संबंधी परेशानियां दूर होती है। अगर आपके पास चांदी का गिलास नहीं है तो आप किसी धातु के गिलास में चांदी की अंगूठी डालकर पानी पीएं।
यदि कुंडली में सूर्य कमज़ोर है तो रविवार की रात को आप अपने सिरहाने 1 गिलास दूध रखकर सोएं। अगले दिन साफ-सुथरे कपड़े पहनकर उस दूध को बबूल पेड़ की जड़ पर चढ़ाएं।
रविवार के दिन माथे पर चंदन का तिलक लगाना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माथे पर चन्दन लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
दूध को चंद्रमा और शांति का कारक माना जाता है। अगर आप मानसिक रूप से परेशान रहते हैं या फिर जीवन में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है तो चंद्र देव को दूर्ध अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में शांति आती है।
विज्ञापन
अगर आपको सोते समय लगातार बुरे सपने आते हैं तो थोड़े से चावलों को दूध से धोकर उसे नदी या झरने में बहा दें।
किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा से परेशान हैं तो शिव मंदिर में जाकर कच्चे दूध में पानी मिलाकर 'ॐ जूं सः' मंत्र का जाप करें।इस मंत्र का जाप करने से शुभ फल मिलते हैं और हर पीड़ा दूर हो जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।