{"_id":"63df79ec92329a13e149c294","slug":"saptahik-vrishchik-rashifal-06-12-feb-weekly-scorpio-horoscope-in-hindi-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Scorpio Weekly Horoscope (06-12 Feb): जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Scorpio Weekly Horoscope (06-12 Feb): जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Sun, 05 Feb 2023 03:19 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह के सप्ताह के पूर्वार्द्ध भाग में धन एवं सुख की प्राप्ति तो होगी, लेकिन साथ ही साथ व्यर्थ की चीजों पर आपका समय और पैसा भी खर्च होगा।
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह के सप्ताह के पूर्वार्द्ध भाग में धन एवं सुख की प्राप्ति तो होगी, लेकिन साथ ही साथ व्यर्थ की चीजों पर आपका समय और पैसा भी खर्च होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। बेवजह की भागदौड़ और खर्चों के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं। घर-परिवार में किसी बात को लेकर स्वजनों से मतभेद पनप सकता है। बातचीत के दौरान गलत भाषा और व्यवहार से बचें अन्यथा आपको बाद में पछतावा हो सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान व्यवसाय के संबंध में की गई यात्रा शुभ एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली रहेगी। किसी मित्र की मदद से नए कार्य की योजना बनेगी। विदेश में करियर कारोबार के इच्छुक लोगों की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। प्रेम संबंध में भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में सुंदरकांड का पाठ करें और सिंदूर का तिलक लगाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।