{"_id":"6472fec6420cfcd61b054af3","slug":"saptahik-singh-rashifal-29-may-04-june-2023-weekly-leo-horoscope-in-hindi-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Leo Weekly Horoscope (29 May-04 June): जानें कैसा रहेगा सिंह राशि के लिए यह सप्ताह","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Leo Weekly Horoscope (29 May-04 June): जानें कैसा रहेगा सिंह राशि के लिए यह सप्ताह
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Sun, 28 May 2023 01:13 PM IST
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से सिर पर आई कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अतिरक्त काम करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए अध्ययन की दृष्टि से यह सप्ताह अधिक संतोष जनक नहीं रहेगा। मनचाही सफलता के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें। कुल मिलाकर आर्थिक मामले में खूब सोच-समझकर निर्णय लें क्योंकि जल्दबाजी में किए गये निर्णय के लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। ऐसे में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी भी मसले को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाएं। इस दौरान अपनी भावनाओं को जबरन दूसरों पर न थोपें। प्रेम-प्रसंग के मामले में भी इस बात का पूरा ख्याल रखें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए उसके लिए अतिरिक्त समय निकालें। सेहत से जुड़ी किसी समस्या की अनदेखी न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।