{"_id":"647c36675225af1b4407d913","slug":"saptahik-meen-rashifal-05-11-june-weekly-pisces-horoscope-in-hindi-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pisces Weekly Horoscope (05-11 June): जानें कैसा रहेगा मीन राशि के लिए यह सप्ताह?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Pisces Weekly Horoscope (05-11 June): जानें कैसा रहेगा मीन राशि के लिए यह सप्ताह?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Mon, 05 Jun 2023 11:24 AM IST
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने किसी भी काम में लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में तनाव मुक्त होकर चीजों को बेहतर तरीके से काम करने की आवश्कता रहेगी। कामकाजी महिलाओं के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध का समय मध्यम रहने वाला है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम और घर की जिम्मेदारियों का बोझ उठाते हुए न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक थकान हो सकती है। जिसके चलते आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। तमाम तरह की उलझनों को सुलझाते समय जीवनसाथी से समय पर सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण मन दुखी और परेशान रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह किसी योजना या कारोबार में जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। यदि आप इस दौरान क्षमता से अधिक ऊंची उड़ान भरने की कोशिश करेंगे तो मुंह के बल जमीन पर गिर सकते हैं। यदि किसी भूमि या भवन से जुड़ा कोई विवाद चल रहा है तो उसे कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें, अन्यथा उसके समाधान के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आपको अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करना चाहिए, अन्यथा आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। यदि आप किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाह रहे हैं तो आपको सही समय आने का इंतजार करना उचित रहेगा। वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।